Noida Breaking: उत्तर प्रदेश में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले आज यानी सोमवार किए गए हैं. जिसके चलते गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई का तबादला हुआ है. उनके स्थान पर जौनपुर में कलेक्टर के पद पर तैनात मनीष वर्मा को नोएडा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. बता दें कि मनीष कुमार वर्मा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
वहीं प्रदेश के प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण को उत्तर प्रदेश का नया औद्योगिक विकास आयुक्त व प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है. भूषण के स्थान पर अजय चौहान को पीडब्ल्यूडी विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.
कौन हैं IAS Manish Kumar Verma?
मनीष कुमार मूलरुप से कुशीनगर के पडरौना के निवासी है. गौतमबुद्धनगर के डीएम (Gautam Budh Nagar DM)बनने से पहले वो जौनपुर के क्लेक्टर के पद पर कार्यरत थे. वे पहले कौशांबी में मई 2017 से सितंबर 2020 तक डीएम रह चुके हैं. इससे पहले वह नोएडा विशेष प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक के पद पर तैनात रहे. वह मथुरा और प्रतापगढ़ में सीडीओ भी रह चुके हैं.
सुहास बने खेल सचिव
सुहास एलवाई ( Suhas LY) को 2021 में कोरोना की पहली लहर के बीच में बीएन सिंह की जगह पर गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाया गया था.सुहास को कुछ महीनों पहले ही पदोन्नति मिली थी, अब वह सचिव स्तर के अधिकारी हो गए हैं. सुहास एलवाई को लखनऊ में खेल सचिव के पद पर तैनात किया गया है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़ें: Noida: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन