Noida Breaking: सेक्टर-78 स्थित महागुण मॉडर्न सोसायटी के फरेरा टावर में एक फैक्ट्री मालिक ने 20 मंजिल की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कारोबारी की पत्नी ने उससे शराब पीने से मना किया था इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और फिर फैक्ट्री मालिक ने अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक बेटी की परीक्षा चल रही थी इसलिए पत्नी ने अपने पति को शराब पीने से मना किय़ा था. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महागुण मॉडर्न के फरेरा टावर में रहने वाले तरुण कुमार तिवारी अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे. मृतक की पत्नी ने बताया कि 27 फरवरी को रात करीब 10.45 बजे उनके पति तरुण शराब पी रहे थे, जिसको लेकर हमारे बीच कहासुनी हो गई. इस पर वह नाराज हो गए और 20वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बेटी की परीक्षा चल रही थी इसलिए अभी उन्होंने अपने पति से शराब पीने के लिए मना कर रखा था.
शव परिजनों के कर दिया सुपुर्द
वहीं सुसाइड की सूचना पर पहुंची थाना सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. साथ ही शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )