{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Greater Noida Breaking: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो कारों में हुई जबरदस्त टक्कर, आठ लोग घायल

 

Greater Noida Breaking: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. आगरा से नोएडा जाने वाले मार्ग पर दो कारें आपस में टकरा गई हैं, जिसमें आठ लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है. हादसा होने से एक्सप्रेस-वे पर जाम की स्थिति भी बनी रही. वहीं अब क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की सहायता से हटवा दिया गया है जिससे यातायात सामान्य हो गया है.

दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा जाने वाले मार्ग पर दो अर्टिका कारों की रात 9.30 बजे भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें कई सारे लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक एक कार चालक के नशे में होने की वजह यह हादसा हुआ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि टक्कर इतनी थी कि एक कार खड़ी है लेकिन दूसरी कार पूरी तरह से पलट गई है, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में चार महिला, दो पुरुष और दो बच्चे घायल हुए हैं.

https://twitter.com/tvn_hindi/status/1637159208603852802

वहीं कारों की टक्कर होने से रास्ते में भयंकर जाम लग गया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई. सूचना पर पहुंची ने घायलों को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है जहां पर उनका उपचार जारी है. वहीं हादसे में टूटी कारों को क्रेन की सहायता से हटवा दिया गया है. घायलों की पहचान ओम प्रकाश गोयल, मुकेश सैनी, लता देवी गोयल, प्रशांत गोयल, पंकज, शालू गोयल, रोनक और रिद्धि के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: मीडिया सेल ने किया कमाल! पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या करने की सोच रहे युवक की बचाई जान, जानें कैसे