Noida: होली के त्योहार को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. गौतमबुधनगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो पर यात्रियों की काफी भीड़ नजर आई. इस दौरान यात्री बसों में सवार होकर अपने घर जा रहे हैं.
वहीं एआरएम एन. पी सिंह ने जानकारी देकर बताया है कि इस समय त्योहार की वजह से 144 बसें की 600 ट्रिप चलाई जा रही हैं जबकि पहले 400 चलती थीं.

उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार यात्रियों की संख्या कम है. पहले दिन में 35,000 यात्री बसों में सफर करते थे जबकि इस बार 30,000 ही है.
बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में डिपो से बरेली, मुरादाबाद, मैनपुरी, मथुरा, इटावा, लखनऊ, हापुड़, लोनी, वृंदावन, एटा, रुद्रपुर और हरिद्वार आदि जगहों के लिए जाती है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़ें: Noida Breaking: किराए पर मकान लेकर धड़ल्ले से चल रहा था देह व्यापार, 7 लोग गिरफ्तार