Noida: इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बेचने वाले एक गैंग के छह तस्कर गिरफ्तार, नई उम्र के लड़के और लड़कियों को बेचते थे नशा

 
Noida: इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बेचने वाले एक गैंग के छह तस्कर गिरफ्तार, नई उम्र के लड़के और लड़कियों को बेचते थे नशा

TVN Bureau, Noida: नई उम्र के लड़के व लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बेचने वाले एक गैंग के छह तस्करों को सेक्टर-63 थाना पुलिस ने आज यानि बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से प्रतिबंधित 405 इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट भी बरामद की गईं, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर उनके स्त्रोत का पता लगा रही है.

पुलिस द्वारा जिले में एंटी नारकोटिक सेल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस ने सेक्टर-63 थाने पुलिस की टीम ने इन छह लोगों को धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि ये ई-सिगरेट जो मार्केट में प्रतिबंधित है, यह इन्हें 300 से 400 रुपये में मिल जाती थी और जिसे वह 3,500 से लेकर 4,000 रुपये में कॉलेज में पढ़ने वाले नई उम्र के लड़के व लड़कियों को बेचते थे. आरोपितों ने बताया है कि वह लालच में आकर यह कर रहे थे.

WhatsApp Group Join Now
Noida: इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बेचने वाले एक गैंग के छह तस्कर गिरफ्तार, नई उम्र के लड़के और लड़कियों को बेचते थे नशा

कहां के रहने वाले हैं आरोपी

वहीं तस्करों की पहचान प्रवीन गौड़ और आकाश थाना खोड़ा, जिला गाजियाबाद, नितिन गुप्ता खोड़ा कॉलोनी, आर्यन देव थाना विजयनगर, जनपद गाजियाबाद, उमेश पुत्र जिला मधुबनी बिहार, बीरू थाना किलोतू, जिला रोहतास, बिहार के रूप में हुई है.

वहीं एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले कई सालों से ये तस्कर सक्रिय थे. इस प्रकरण की जांच कर पता कर रहे हैं कि ई-सिगरेट कहां पर बनती थी और किस प्रकार इसका परिवहन होता था. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Reported By: Rishabh Bajpai

Edited By: Punit Bhardwaj

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हत्याकांड: बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड का घोट दिया गला, फिर ढाबे के फ्रीजर में छिपाया शव

Tags

Share this story