Noida: गौतमबुद्घ नगर के सेक्टर-113 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसायटी के टॉवर बी के सामने सड़क पर खड़ी एक कार में आग लग गई।सूचना पर पहुंची अग्निसमनकर्मी की गाड़ियों ने आग पर पानी डालकर काबू पाया. फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। कोई जनहानि नही हुई है
दरअसल, आम्रपाली जोडिएक सोसायटी के टॉवर बी के सामने सड़क बनी है जहां पर एक व्यक्ति की कार खड़ी थी जिसमें अचानक से आग लग गई. आग की सूचना पर सोसायटी में हड़कंप मच गया. फिर घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन कर्मियों को दी गई. वहीं अब टीम और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर पानी डालकर उसे बुझा दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि कार खाली थी इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )