comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाNoida: सस्ते फोन लेने वाले सावधान! फर्जी मोबाइल बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, 2 करोड़ के स्मार्टफोन बरामद

Noida: सस्ते फोन लेने वाले सावधान! फर्जी मोबाइल बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, 2 करोड़ के स्मार्टफोन बरामद

Published Date:

Noida: अगर आप आईफोन, वनप्लस और एमआई के सस्ते मोबाइल खरीद रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं.गौतमबुद्धनगर (Gautam Budh Nagar) के सेक्टर-8 में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री का सेक्टर-20 थाना पुलिस ने खुलासा कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी पुराने स्मार्टफोन से असेंबल कर के नया फोन तैयार कर बाजार में कम कीमत पर बेच रहे थे. वही पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

दरअसल, सेक्टर-20 थाने की पुलिस (Noida Sec.20 Police) को इनपुट मिला था कि एक फैक्ट्री में फर्जी मोबाइल फोन बनाए जा रहे हैं इस पर छापा मारा और एक शख्स दिवाकर शर्मा, अलीगढ़ को पकड़ लिया है.साथ ही पुलिस ने आइफोन, वनप्लस और एमआई समेत तमाम कंपनियों के 350 स्मार्टफोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. एक लैपटॉप और रिपेयरिंग के उपकरण भी मिले हैं. बता दें कि पिछले पांच साल से यह फर्जी कंपनी इनफोर्सेल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड चल रही थी.

Noida

कैसे बनाते थे स्मार्टफोन

आरोपी एक साथ कई सारे पुराने फोन खरीद लेते थे जिनके पार्ट्स निकालकर एक नया स्मार्टफोन एसेंबल कर लेते थे फिर यह इस फोन को डिब्बे में पैक कर के बाजार में कम कीमत पर बेच देते थे। इतना ही नहीं आरोपी फर्जी बिल भी लोगों को दे देते थे।

सस्ते के चक्कर में फोन खरीदते थे लोग

एक लाख वाला आईफोन 45,000 रुपए में मिल रहा होता था तो लोग झांसे में आकर खरीद लेते थे. पुलिस के मुताबिक अब तक यह हजारों मोबाइल फोन दिल्ली एनसीआर में बेच चुके हैं.

ऑनलाइन बेचते थे स्मार्टफोन

आरोपी अपने स्मार्टफोन को ऑनलाइन बेचते थे, जिससे लोग सस्ता फोन देखकर झट से खरीद लेते थे.इसके लिए इन्होंने अपनी वेबसाइट भी बना रखी थी.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...