Noida: 30 झुग्गियां जलकर हुईं खाक, 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग

 
Noida: 30 झुग्गियां जलकर हुईं खाक, 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग

Noida: सेक्टर 138 स्थित झुग्गी झोपड़ी में कल देर रात अचानक आग गई जिससे अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग में करीब 30 झुग्गी जलकर राख हो गईं। वही पुलिस आग के कारणों का पता लगा रही है। बता दें कि यह मामला सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1628959002666336256?s=20

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के अंतर्गत देर रात 2:40 बजे इलाहबास गांव सेक्टर 138 स्थित झुग्गी झोपड़ी में आग लगने की की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई और 10 गाड़ियों की मदद से आग बुझा दी गई है, करीब 30 झुग्गी जल गई, कोई जन हानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें- IAS Medha Roopam: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ

Tags

Share this story