comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाNoida: आज से फ्लॉवर शो शुरू! लगे हैं एक से एक सुंदर फूलों और पौधों के स्टॉल, देखते ही आ जाएगा दिल

Noida: आज से फ्लॉवर शो शुरू! लगे हैं एक से एक सुंदर फूलों और पौधों के स्टॉल, देखते ही आ जाएगा दिल

Published Date:

नोएडा: गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम में आज यानि शुक्रवार से रविवार (24 से लेकर 26 फरवरी तक) के लिए फ्लावर शो (Noida Flower Show) लगाया गया है जिसमें एक से एक झपीट पौधों के स्टॉल लगे हैं, जिन्हें देखते ही आपका दिल आ जाएगा. इसलिए अगर फूलों और पौधों के शौकीन हैं तो यहां आना बिल्कुल भी न मिस करें क्योंकि यहां आकर्षक डिजाइन के गमले से लेकर सुंदर-सुंदर पौधें भी आप खरीद सकते हैं.

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा आयोजित कराए गए इस शो का उद्घाटन आज प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने किया. साथ ही उन्होंने बताया है कि कोविड के कारण पिछले दो सालों से इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका. इस शो को लगाने का उद्देश्य है कि लोग वातावरण के प्रति जागरूक रहें. बता दें कि इस बार शो का थीम ‘फ्लावर ऑफ द इयर मैरीगोल्ड’ रखा गया है.

20 साल की लाइफ वाले हैं गमले

Flower Show

26 नंबर की स्टॉल के राकेश शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि हमारे पास कई सारे प्रकार के गमले हैं, जिसमें से पेबल नाम का फ्लॉवरपॉट ऐसा जो कि देखने तो आर्कषक है. साथ ही इसकी 20 साल की लाइफ है ये जैसे दिख रहा है वैसा ही रहेगा. हालांकि यह गमला रूम में रखने लायक है, इसकी कीमत 510 रुपए की है. प्रदर्शनी में 70 से अधिक स्टॉल लगे हैं जिसमें 3,500 से अधिक पौधों की प्रजातियां को दिखाया गया है.

ये पौधें देखने में हैं एकदम स्टाइलिश

Flower Show

इसके अलावा दूसरे स्टॉल पर बनी वैक्स, भीमताल और चॉकलेट समेत तमाम तरह के स्टाइलिश पौधे भी प्रदर्शनी में लगे हैं, जिन्हें देखकर ही आपका दिल खुश हो जाएगा क्योंकि वह काफी आकर्षक है. दुकानदार के अनुसार इस पौधों को बड़े होने में चार साल तक का समय लगता है. साथ ही इन्हें केवल हवा और पानी की आवश्यकता होती है. धूप से इन पौधों का परहेज होता है.    

ये भी पढ़ें: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...