Noida: एक्सपोर्ट कारोबारी के घर से हुई चोरी का आठ घंटे के अंदर पर्दाफाश, 12 लाख रुपए के साथ माली और पुजारी गिरफ्तार

 
Noida: एक्सपोर्ट कारोबारी के घर से हुई चोरी का आठ घंटे के अंदर पर्दाफाश, 12 लाख रुपए के साथ माली और पुजारी गिरफ्तार

Noida: सेक्टर-30 में रहने वाले एक एक्सपोर्ट कारोबारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने आठ घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है. चोरी करने वाले माली और पुजारी को गिरफ्तार कर उनसे 12 लाख 33 हजार रुपए, कुल्हाड़ी, फावड़ा, दो सीसीटीवी और एक डीवीआर बरामद हुआ है.

पुलिस के मुताबिक सेक्टर-30 में रहने वाले मनीष अवस्थी के घर से 15 तरीख को चोरी हुई थी लेकिन आज सुबह करीब आठ बजे उन्होंने सेक्टर-20 थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेकर घर में रहने वाले माली और पुजारी से कड़ी पूछताछ की. जिसमें उन्होंने इस चोरी को करना स्वीकार किया.

Noida: एक्सपोर्ट कारोबारी के घर से हुई चोरी का आठ घंटे के अंदर पर्दाफाश, 12 लाख रुपए के साथ माली और पुजारी गिरफ्तार

पूछताछ में माली और पुजारी ने बताया है कि घर के मालिक अपने पूरे परिवार के साथ बाहर गए थे तभी उन्होंने पैसों की जरूरत के कारण इस घटना को अंजाम दिया. साथ ही चोरी करने के बाद आरोपियों ने घर के पास खाली पड़े मकान मालिक के ही प्लॉट में गड्डा कर कैश उसमें दबा दिया.

WhatsApp Group Join Now

फिर किसी को इस बात की भनक न लगे तो पुजारी ने मकान मालिक को लूट की झूठी कहानी गढ़ी लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो सके. वहीं इस केस में डीसीपी नोएडा ने जानकारी देकर बताया है कि माली और पुजारी को गिरफ्तार कर सामान की 100 प्रतिशत रिकवरी हुई है. अब इनको कार्ट में पेश किया जाएगा.

(Reported By: Rishabh Bajpai/Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Noida- इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बेचने वाले एक गैंग के छह तस्कर गिरफ्तार, नई उम्र के लड़के और लड़कियों को बेचते थे नशा

Tags

Share this story