Noida: कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती हुए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, जानें क्या है दिक्कत

 
Noida: कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती हुए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, जानें क्या है दिक्कत

Noida: नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश हॉस्पिटल में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह सीसीयू में एडमिट हैं। जानकारी के मुताबिक उनके सीने में दर्द उठ रहा था इसलिए आनन फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया। वहीं अब हॉस्पिटल में उनका हाल जानने के लिए नेता पहुंच रहे हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दिल्ली दौरे पर हैं. रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi से मुलाकात की. यह मुलाकात पीएम मोदी के आधिकारिक आवास पर हुई. इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल ने पीएम मोदी को चंबा (Chamba) का खास रुमाल स्मृति के तौर पर दिया.

WhatsApp Group Join Now

शीर्ष नेताओं से कर रहे हैं मुलाकात

रविवार सुबह उन्होंने देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी मुलाकात की. इससे पहले शनिवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की थी. शिव प्रताप शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर 18 फरवरी को शपथ ग्रहण की है. इसके बाद वे दिल्ली में शीर्ष नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात कर रहे हैं.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें- IAS Medha Roopam: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ

Tags

Share this story