comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाNoida: प्रॉपर्टी डीलर की मौत के मामले में ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे पर शव रख लगाया जाम, 3 अधिकारियों को नोटिस जारी

Noida: प्रॉपर्टी डीलर की मौत के मामले में ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे पर शव रख लगाया जाम, 3 अधिकारियों को नोटिस जारी

Published Date:

Noida:ग्रेटर नोएडा की जेपी अमन सोसायटी के पास सेक्टर-150 में आज भोर में प्रॉपर्टी डीलर का शव क्षतिग्रस्त कार के पास सड़क किनारे मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर कार्रवाई की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए है नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर शव रखकर जाम लगाया और कहा कि पुलिस हत्या को एक्सीडेंट बना रही है. वहीं अब केस में तीन अधिकारियों को मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. फिलहाल केस दर्ज कर कोतवाल की जांच शुरू कर दी गई है.

Photo from Rishabh

दरअसल, 25 साल के सचिन कोंडली बांघर के निवासी हैं, जो कि प्रॉपर्टी डीलर थे. आज सुबह करीब 03:00 बजे थाना नॉलेज पार्क के पास पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी तभी जेपी अमन सोसायटी के पीछे बीच सड़क पर एक दुर्घटनाग्रस्त कार मिली, जिसमें एक शव मिला. जिसे पुलिसकर्मी आनन-फानन अस्पताल ले गए, वहां पर डॉक्टर ने सचिन को मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगाया

ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे पर शव रखकर लगाया जाम फिर शव का पोस्टमार्टम करा के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. शाम को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आते ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगाया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस हत्या के मामले को एक्सीडेंट बता रही है. इस दौरान लोगों ने केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की.

तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

वहीं अब सुबह आदेश जारी होने के बाद भी जब मुकदमा नहीं दर्ज हुआ तो तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही क्यों की गई इसको लेकर नोटिस जारी हुआ है. एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )

ये भी पढ़ें- IAS Medha Roopam: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...