Noida: प्रॉपर्टी डीलर की मौत के मामले में ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे पर शव रख लगाया जाम, 3 अधिकारियों को नोटिस जारी

 
Noida: प्रॉपर्टी डीलर की मौत के मामले में ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे पर शव रख लगाया जाम, 3 अधिकारियों को नोटिस जारी

Noida:ग्रेटर नोएडा की जेपी अमन सोसायटी के पास सेक्टर-150 में आज भोर में प्रॉपर्टी डीलर का शव क्षतिग्रस्त कार के पास सड़क किनारे मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर कार्रवाई की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए है नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर शव रखकर जाम लगाया और कहा कि पुलिस हत्या को एक्सीडेंट बना रही है. वहीं अब केस में तीन अधिकारियों को मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. फिलहाल केस दर्ज कर कोतवाल की जांच शुरू कर दी गई है.

Noida: प्रॉपर्टी डीलर की मौत के मामले में ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे पर शव रख लगाया जाम, 3 अधिकारियों को नोटिस जारी
Photo from Rishabh

दरअसल, 25 साल के सचिन कोंडली बांघर के निवासी हैं, जो कि प्रॉपर्टी डीलर थे. आज सुबह करीब 03:00 बजे थाना नॉलेज पार्क के पास पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी तभी जेपी अमन सोसायटी के पीछे बीच सड़क पर एक दुर्घटनाग्रस्त कार मिली, जिसमें एक शव मिला. जिसे पुलिसकर्मी आनन-फानन अस्पताल ले गए, वहां पर डॉक्टर ने सचिन को मृत घोषित कर दिया.

WhatsApp Group Join Now

ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगाया

ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे पर शव रखकर लगाया जाम फिर शव का पोस्टमार्टम करा के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. शाम को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आते ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगाया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस हत्या के मामले को एक्सीडेंट बता रही है. इस दौरान लोगों ने केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की.

तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

वहीं अब सुबह आदेश जारी होने के बाद भी जब मुकदमा नहीं दर्ज हुआ तो तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही क्यों की गई इसको लेकर नोटिस जारी हुआ है. एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )

ये भी पढ़ें- IAS Medha Roopam: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ

Tags

Share this story