नोएडा: दनकौर के कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता का आरोप है कि नाम बदलकर शख्स ने उनसे पहले दोस्ती की थी फिर बाद में उनके साथ शीरिरीक संबंध बनाए. वहीं पुलिस अब आरोपितों से पूछताछ पर आगे की कार्रवाई करेगी।
सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती प्यार में बदली
दरअसल, थाना दनकौर पर पीड़िता ने लिखित सूचना दी थी, जिसमें उसने बताया है कि उनकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से आदित्य शर्मा नाम के व्यक्ति से हुई थी. उस समय वह कोटा में पढ़ती थीं बाद में शख्स के कहने पर उन्होंने साल 2021 अपना एडमिशन ग्रेटर नोएडा के कालेज में एमबीबीएस में ले लिया था।
इस दौरान ही पीड़िता को पता चला कि शख्स का नाम मौहम्मद अखलाख शेख है तभी उसने शादी करने का प्रस्ताव रखा. फिर आरोपी मौहम्मद ने पीड़िता को अपने किसी दोस्त के घर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए।
धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
साथ ही कुछ आपत्तिजनक फोटो भी ले लिए. इसके बाद आरोपी ने फिर पीड़िता को फोटो वायरल करने की धमकी दी और शारीरिक संबंध बनाए। धर्म परिवर्तन का भी दबाव डाला गया। वहीं एक पहले आरोपी की पहचान मोहम्मद अखलाख शेख और दूसरे मोहम्मद मोईन शेख दक्षिण दिल्ली के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni)
ये भी पढ़ें: Noida- इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बेचने वाले एक गैंग के छह तस्कर गिरफ्तार, नई उम्र के लड़के और लड़कियों को बेचते थे नशा