comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाNoida: एग्जाम किसी का और दे रहा कोई दूसरा! सॉल्वर गैंग पूरा सिस्टम हैककर कैसे करवाता था नकल? जानिए

Noida: एग्जाम किसी का और दे रहा कोई दूसरा! सॉल्वर गैंग पूरा सिस्टम हैककर कैसे करवाता था नकल? जानिए

Published Date:

रिषभ बाजपेई, नोएडा: एग्जाम सेंटर में नकल होने की खबरें तो आपने पहले कई बार सुनी होंगी, लेकिन इस बार यूपी की स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने एक ऐसे सॉल्वर गैंग के 21 सदस्यों को धर दबोचा है जो कि एग्जाम सेंटर में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी का पूरा सिस्टम ही हैक लेता था. फिर उस परीक्षार्थी का पेपर कोई दूसरा शख्स ऑनलाइन सॉल्व करता था. इतना ही नहीं इसके काम के लिए पढ़ाई में कमजोर परीक्षार्थियों से 10 से 15 लाख रुपए भी लिए जाते थे।

ऐसे चलता था सॉल्वर गैंग

जानकारी के मुताबिक इस गैंग का सरगना चितरंजन है जो कि पलवल के हरियाणा में रहकर यह संचालित करता था. यह अपने नीचे सोनू यादव, अवधेश यादव और रमाशंकर यादव जैसे लोगों को इस काम के लिए लगाकर रखता था. ये लोग अभ्यार्थियों से संपर्क कर पहले तो उनसे सांठगांठ करते थे फिर अच्छे नंबर और उन्हें परीक्षा में पास होने का लालच देकर लाखों रुपए में सौदा कर लेते थे

Photo from Rishabh

गैंग कैसे करता था परीक्षार्थी का कंप्यूटर हैक? सॉल्वर गैंग के सदस्यों का कई सारे शहरों में जाल बिछा रखा था, जिससे यह ऑनलाइन होने वाली परीक्षा की ताक में रहते थे. परीक्षा निकट आते ही यह पहले परीक्षा केंद्र के प्रबंधक को पैसे का लालच देकर उनसे साठगांठ कर लेते थे, इससे वह भी इनके साथ मिल जाता था. फिर परीक्षा वाले दिन एक शख्स किसी दूर जगह पर बैठकर परीक्षा केंद्र के सिस्टम को लैन (LAN) के जरिए हैक कर लेता था. इसके लिए यह एक डुप्लीकेट सर्वर भी बना लिया करते थे.

तभी इसका सरगना चितरंजन एक एप के जरिए रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करता था. बस फिर एक कोड के जरिए उस व्यक्ति का पूरा सिस्टम हैक हो जाता था जिससे एग्जाम करने के लिए सॉल्वर गैंग ने पैसे लिए होते थे. इसके बाद परीक्षा देने गए परीक्षार्थी का पूरा पेपर कोई दूसरा शख्स करता था और सबमिट कर देता था जिसके बारे में किसी को जानकारी नहीं हो पाती थी.

पढ़ने वालों के लिए बढ़ता था कंप्टीशन

फर्जी तरह से नकल करवाकर ये गैंग पढ़ने वालों का कंप्टीशन और अधिक बढ़ा देता था, जिसके कारण जो लोग इस सीट के हकदार होते थे वह केवल मुंह ताकते रह जा रहे थे. साथ ही सच में पढ़ाई कर एग्जाम देने के लिए आ रहे थे उनके लिए एक चुनौती हो रही थी, जिसकी वजह से वह भी तनाव में जा रहे थे

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )

ये भी पढ़ें- IAS Medha Roopam: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...