Noida: घरों में घुसकर फोन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार व 43 मोबाइल बरामद

 
Noida: घरों में घुसकर फोन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार व 43 मोबाइल बरामद

गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-39 थाना पुलिस ने आज यानि रविवार को घरों में घुसकर फोन चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 43 मोबाइल फोन, आभूषण व चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है. यह आरोपी रात के समय में चोरी की वारदात को मिलकर अंजाम देते थे. वहीं आरोपितों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है.

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देकर बताया है कि थाना सेक्टर-39 पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी जिसके आधार पर चेकिंग की जा रही थी तभी कुछ संदिग्धों को हाथ देकर रोका गया जब यह भागने लगे तो इन्हें निर्माणाधीन गोदरेज अपार्टमेन्ट के सामने सदरपुर गांव की तरफ जाने वाली सड़क से पांच शातर चोरों को गिरफ्तार किया गया.

इनकी पहचान आकिल 28 वर्ष, आरिफ उम्र 29 वर्ष, फिरोज खान उम्र 19 वर्ष, रिक्की उम्र 22 और अमित कुमार उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इनके पास से चोरी के अलग-अलग कंपनी के 43 मोबाइल फोन, सोने चांदी के आभूषण और एक एक्टिवा स्कूटी मिली है जिससे वह चोरी करते थे.

WhatsApp Group Join Now

50 सीसीटीवी कैमरों किए गए चेक

शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह शातिर किस्म के चोर हैं जो रात्रि में मकानों में घुसकर मोबाइल, जेवरात, नगदी व सामान चोरी करके साथ ले जाते थे. कुछ दिन पूर्व चोरी की घटनाओं को यह अंजाम दे चुके हैं. इन्हें पकड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया. साथ ही आसपास के क़रीब 50 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया उनकी फुटेज चेक की गई. बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग इन्हें धर दबोचा गया है.

ये भी पढ़ें: मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख के इनामी मनोज आसे के पैर में मारी गोली, दो गिरफ्तार

Tags

Share this story