Noida: कोविड को लेकर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सिनेमा हॉल के लिए गाइडलाइन जारी, अब इन नियमों का करना होगा पालन

 
Noida: कोविड को लेकर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सिनेमा हॉल के लिए गाइडलाइन जारी, अब इन नियमों का करना होगा पालन

Noida: देश में कोरोना एक बार से फिर से अपने पैर धीरे-धीरे कर के फैलाता जा रहा है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. दिल्ली से सटे नोएडा में अब फिर से कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन समेत हर जगह पर लोगों को कोविड की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में लोगों को उचित दूरी का पालन करना होगा. साथ ही पहले की तरह ही सैनिटाइजर और मास्क भी लगाना होगा. बिना मास्क में दफ्तरों में एंट्री न दी जाए. इसके अलावा थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था गेट पर रखना अनिवार्य होगा. वहीं अस्पतालों में बिना मास्क के एंट्री नहीं देने का आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है.

WhatsApp Group Join Now

स्कूल-कॉलेज के लिए ये निर्देश

स्कूल और कॉलेज में विघार्थियों और छात्रों दोनों के लिए ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही गेट पर ही बच्चों की थर्मल स्कैनिंग भी करानी अनिवार्य होगी. बच्चों को उचित दूरी पर बैठाया जाए. इसके अलावा अगर किसी बच्चे की तबीयत खराब हो तो उसे स्कूल या कॉलेज न भेजा जाए.

सिनेमा हाल, मॉल और रेलवे स्टेशन के लिए होंगे ये नियम

सिनेमा हाल, मॉल और रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग के साथ ही मास्क पहनना जरूरी होगा. साथ ही सिनेमा हॉल और मॉल में लोगों को उचित दूरी पर बैठकर नियमों का पालन करना होगा. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए हाथों को बार-बार सैनेटाइज करते रहें.

इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Tags

Share this story