नोएडा: मोबाइल की दुकानों का शटर काटकर फोन चुराने वाले एक व्यक्ति को थाना कासना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 25 महंगे मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. ये चोर पिछले काफी समय से फरार चल रहा था जो कि अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
दरअसल, पिछले साल मई के महीने में एक पीड़ित ने बस स्टैंड के पास उसकी मोबाइल की दुकान से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी, इसमें से तीन लोग गिरफ्तार हैं लेकिन धनपाल उर्फ धन्नू पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम नत्थापुरा झोरिया थाना पिनाहट जनपद आगरा फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने अब धर दबोचा है।
2. नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला शख्स गिरफ्तार
नोएडा थाना इकोटेक-03 की पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले राजन कुमार ने एक नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार किया जो कि फरार चल रहा था. आज पुलिस ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया है. पीड़िता के घर वालों ने पड़ोसी पर केस दर्ज कराया है. वहीं अब पुलिस शख्स से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी.
3. तस्कर गिरफ्तार, 600 ग्राम गांजा बरामद
नोएडा: बैंक आफ इण्डिया सेक्टर-9 के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. ये मामला थाना फेस 1 का है. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर घूम रहा है तभी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मौ. मुजाहिद जिला अररिया बिहार को धर दबोचा. वहीं अब पुलिस तस्कर से पूछताछ करेगी कि वह कहां से गांजा लाता था और किन लोगों को बेचता था।
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )
ये भी पढ़ें- Noida: ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार, नोएडा और दिल्ली की फैक्ट्रियों में बेचते थे ऑयल