comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाNoida: नशा मुक्ति केंद्र में हुई हत्या के केस में तीन और गिरफ्तार, आरोपितों ने बताया पूरा घटनाक्रम

Noida: नशा मुक्ति केंद्र में हुई हत्या के केस में तीन और गिरफ्तार, आरोपितों ने बताया पूरा घटनाक्रम

Published Date:

सेक्टर-112 स्थित नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की हत्या के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक व्यक्ति पवन कुमार की गिरफ्तारी पुलिस पहले कर चुकी है. दरअसल, थाना सेक्टर-113 में मृतक के भाई ने इंद्रजीत सिंह (जो कि नशा मुक्ति केंद्र में थे) की हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था.

तीन आरोपियों के सामने आए नाम

 वहीं इस मामले में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को पकड़ने के बाद तीन नाम और प्रकाश में आए. जिन पर पुलिस ने दबिश देकर मोनू कुवाड, शाकिर खान पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह नशा मुक्ति केंद्र में पिछले करीब 06 महीने से मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे.

तीन चार लोगों को दी ये सजा

नौ मार्च को दोपहर एक बजे तीन चार लोगों को सजा के तौर पर घुटनों के बल खड़ा करवाकर उनके हाथ ऊपर करवाए गए थे, जिनमें सरदार इन्द्रजीत भी शामिल थे।वह बार-बार अपने हाथ नीचे कर ले रहा था व पेशाब का बहाना कर शौचालय जा रहा था। जिसे मैने डण्डे से पीट दिया था, जिससे उसके सिर में भी डण्डा लग गया था, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया था, उसके सिर में खून बहने लगा था. पवन ने उसकी पगड़ी से सिर के खून को रोकने का प्रयास किया था लेकिन थोड़ी देर में ही उसकी सांस रुक गई और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- लगातार बढ़ रहे इन्फ्लूएंजा के मामले, एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. गुलेरिया ने दी ये चेतावनी, कहा ये कोरोना जैसा खतरनाक

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के...

Haryanvi Dancer: सपना का डांस भूल Gori Nagori के हो जाएंगे फैन, स्टेज पर मटकाई मक्खन सी कमर

Haryanvi Dancer: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)...

CRPF Recruitment 2023 के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय...