Noida: सेक्टर-108 के ऑडिटोरियम में गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज यानि मंगलवार को होली के मद्देनजर सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के सभी से अपील की. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ‘किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें और कोई अफवाह फैलाने का प्रयास करें तो तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दें’.
बैठक में पुलिस कमिश्नर ने सभी धर्म गुरुओं और व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
‘होलिका दहन के स्थानों का करें निरीक्षण’
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कोई भी परेशानी होने पर तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारीगण व अपने नजदीकी थाने पर सूचना दें, जिससे तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सभी पुलिस अधिकारी धर्म गुरुओं और जनता के साथ गोष्ठी कर अपने-अपने फोन नंबर साझा करें. साथ ही त्यौहारों से पहले ही सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने, होलिका दहन के स्थानों का निरीक्षण कर वहां से बिजली के तार हटवाने व अन्य सावधानियां बरतने के लिए निर्देश दिया गया.
मीटिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी व कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों से विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, ग्राम प्रधान व संभ्रांत नागरिक व अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Greater Noida- 400 करोड़ की लागत से तैयार होगी नोएडा से बोड़ाकी तक की मेट्रो लाइन, प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी