{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Noida: फैमिली ग्रुप में लिखा- ‘जा रहा हूं सुसाइड करने’, पुलिस ने काउंसलिंग कर फिर बचाई 36 साल के युवक की जान

 

Noida: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने एक बार फिर से काउंसलिंग कर एक 36 साल के युवक की जान बचाकर मिसाल पेश कर दी है. मानसिक रूप से परेशान चल रहे एक युवक ने अपने फैमिली और ऑफिस ग्रुप में लिखा कि वह सुसाइड करने जा रहा है तभी सूचना मिलते ही एक्शन मोड में आई थाना सेक्टर-113 की पुलिस ने काउंसलिंग कर युवक को सकुशल तलाश लिया. फिलहाल वह अपने परिवार के साथ बिल्कुल ठीक हैं.

दरअसल, सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू वन सोसायटी में रहने वाले एक युवक जिनकी उम्र 36 वर्ष वो 10.30 बजे घर से बोलकर निकले कि वह दिल्ली अपने काम पर जा रहे हैं लेकिन वह ऑफिस नहीं पहुंचे और उन्होंने अपने ऑफिस में बताया कि वह छुट्टी पर हैं. फिर थोड़ी देर के बाद युवक ने अपने ऑफिस के बॉस व फैमिली ग्रुप पर सुसाइड करने का एक मैसेज पोस्ट किया जिससे परिवार से लेकर ऑफिस तक हर जगह पर हड़कंप मच गया.

पुलिस ने ट्रैक की फोन की लोकेशन

फिर घर वालों ने मामले की जानकारी सेक्टर-113 थाना पुलिस को दी. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने व्यक्ति के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की. साथ ही लगातार युवक से बात करते हुए उसकी काउंसलिंग कर उसे सकुशल तलाश कर लिया. इसके बाद युवक की उनके परिवारी वालों के साथ काउंसलिंग की गई, अब युवक सकुशल अपने परिवार के साथ है.

इसे भी पढ़े: Greater Noida: एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में मौजूद थे दो मंत्री तभी गुल हो गई बत्ती! वीडियो वायरल