Noida: कार बुकिंग के नाम पर लोगों को ऐसे लगा रहे थे लाखों का चूना, अंतरराज्जीय गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

 
Noida: कार बुकिंग के नाम पर लोगों को ऐसे लगा रहे थे लाखों का चूना, अंतरराज्जीय गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नरेट साईबर हेल्पलाइन मुख्यालय ने थाना सेक्टर-113 पुलिस के साथ मिलकर कार बुकिंग के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ठगने वाले अंतरराज्जीय गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लैपटॉप, पांच फोन, एक टैब, तीन डेबिट कार्ड और 43 हजार रुपये बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, साईबर हेल्पलाइन मुख्यालय को ठगने वाले गैंग की सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-113 थाना पुलिस के सहयोग से सेक्टर-78 स्थित आदित्य अर्बन कासा सोसायटी से गैंग के इन पाचों सदस्यों को धर दबोचा गया. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये आरोपी दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में हजारों लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

कैसे करते थे ठगी?

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंतरराज्यीय गैंग के इन सदस्यों ने अपनी एक फिशिंग वेबसाइट बना रखी थी जिस पर यह किराए पर कार देने के लिए बुकिंग लेते थे. बुकिंग करने वाला शख्स आवेदन या रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम व बुकिंग डेस्टीनेशन आदि की डिटेल वेबसाइट पर डालता था. तभी आरोपी रजिस्ट्रेशन करने वाले ग्राहकों से कहते थे कि वह बुकिंग अमाउंट के लिए 101 रुपए का पेमेंट करें.

फिर ट्रांजेक्शन फेल हो जाने पर यह ग्रहकों को काल कर वॉट्सएप के जरिए पेमेंट करने के लिए कहते थे. इतना ही नहीं इसके बाद ये आरोपी अपने ग्राहकों को ए.पी.के फाईल भेजकर एक एप डाउनलोड करवाकर कहते थे कि आपको बुकिंग में छूट मिल जाएगी. इसे डाउनलोड करते ही ग्राहक के फोन के सारे मैसेज आसानी से इन्हें मिल जाते थे जिससे यह ग्राहकों के बैंक अकाउंटों से लाखों रुपए निकालकर उसे खाली कर देते थे.

आरोपितों की पहचान समीर खान निवासी ग्रेटर नोएडा, सुनील नारंग व आकाश वासन निवासी हिसार हरियाणा, आकाश निवासी नजफगढ़ दिल्ली और अरबाज अली निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ केज दर्ज कर पूछताछ की जा रही है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़े: Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

Tags

Share this story