Noida: लेफ्टिनेंट कमांडर की वर्दी पहनकर सेना में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि इनके अलावा अभी चार लोग फरार है. इनके पास से पुलिस ने वर्दी, ब्रॉच, टाइ और वाहन समेत अन्य सामान बरामद किया है. पकड़ गए आरोपी लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे रुपए ठग लेते थे. वहीं पुलिस इनके साथियों की तलाश कर रही है.
दरअसल, थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस व एसटीएफ इकाई आगरा को सूचना मिली थी जिसके आधार पर 28 फरवरी को टीम ने मिलकर आम्रपाली जोडिएक सोसायटी के गेट के पास सेक्टर-120 नोएडा से 26 वर्षीय अतुल माथुर और 30 वर्षीय सनी कुमार कासगंज यूपी को गिरफ्तार किया है.
कैसे फंसाते थे लोगों को जाल में
दोनों ठग लेफ्टिनेंट कमांडर की वर्दी पहनकर लोगों से फेस टू फेस बातें करते थे. व्यक्ति से बात करते हुए समझ लेते थे कि इसे नौकरी की जरूरत है तो यह सेना में नौकरी करने का झूठा ऑफर देते थे जिसमें लोग फंस जाते थे. फिर उससे पैसे ठगकर फरार हो जाते थे. लोग यकीन इसलिए कर लेते थे क्योंकि यह नौ सेना की वर्दी पहने होते थे.
वहीं इस मामले में एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने जानकारी देकर बताया है कि भारतीय नौ सेना में नौकरी का झांसा देकर ये लोग ठगी करते थे. गिरोह के चार आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़ें: Noida: होली के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ने सभी धर्म गुरुओं के साथ की बैठक, कहा-‘अफवाहों पर न दें ध्यान’