Noida: दिल्ली NCR में राहगीरों को बेवकूफ बनाने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, जानें ठगी करने का क्या है तरीका

 
Noida: दिल्ली NCR में राहगीरों को बेवकूफ बनाने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, जानें ठगी करने का क्या है तरीका

Noida: हमारे देश में लोग दया कर के किसी की भी मदद करने के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं, जिसके कारण कई बार उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ जाता है. वहीं इस समय दिल्ली एनसीआर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कि मदद के नाम पर राहगीरों को बेवकूफ बनाकर उन्हें चूना लगा रहा है. इस गिरोह के चार लोगों को आज सेक्टर-39 थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो मोबाइल फोन, 500 के कागज के नोटों की पांच गड्डी भी बरामद हुई हैं.

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया है कि चेकिंग के दौरान कल सेक्टर-39 थाने की नोएडा पुलिस ने बोटेनिकल गार्डेन बस स्टेंड के पास से चार शातिरों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि ये भीड़भाड़ वाले इलाकों में राहगीरों को अपनी मजबूरी दिखाकर उनसे मदद मांगते थे. ये ठग हाथ में कागज की गड्डी लेकर घूमते थे जिसके ऊपर 500 रुपये का असली नोट लगा होता था लेकिन बाकी के नोट नकली होते थे.

WhatsApp Group Join Now

तभी दूसरा शातिर भी राहगीर के पास आता है और दोनों मिलकर उसे बेवकूफ बनाकर उनसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे. साथ ही एटीएम व एटीएम का पासवर्ड व मोबाइल भी चोरी कर ले जाते थे. शातिर पिछले एक से डेढ़ महीने से 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. अब तक यह लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुके हैं. आरोपितों की पहचान दिल्ली निवासी मनीष, अशरफ, तनवीर और मौहम्मद नसीम के रूप में हुई है.

इनके पास से दो फोन, दो बैग, पांच गड्डी कागज की जिनके उपर 500 रुपये के असली नोट लगे हुए, 12,500 रुपये के असली नोट 15,000 रुपये बरामद हुए हैं. उनका कहना है कि दिल्ली में स्थिति ग्राम बवाना थाना नरेला दिल्ली के लगभग 80-90 लोग अलग अलग ग्रुप बनाकर दिल्ली, गुड़गाव, नोएडा , गाजियाबाद (एनसीआर) क्षेत्र में ठगी की घटनाएं कर रहे हैं, इनके अन्य साथी अभी फरार हैं, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ठगों से ऐसे बचें

  1. कभी भी किसी अंजान व्यक्तियों की बातों में आकर अनावश्यक मदद न करें.
  2. अपना मोबाइल फोन किसी भी अंजान व्यक्ति को न दें, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचे रहे.
  3. एटीएम व मोबाइल का पासवर्ड किसी अंजान व्यक्ति को न बताएं.
  4. एटीएम से रुपये निकालते समय किसी भी अंजान व्यक्ति को आप पास खड़ा न होने दें.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Tags

Share this story