Noida: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-41 चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऐसे गैंग के सदस्य को मुठभेड़ में धर दबोचा है जो कि मेट्रो में सवार होकर लोगों के मोबाइल और पर्स चुराता था. हालांकि गैंग का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है. पकड़े गए आरोपी के पास से एक बाइक, लूट के दो मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
सेक्टर-39 थाना की पुलिस सेक्टर-41 चौराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके और भागने का प्रयास करने लगे. पीछा करने पर बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. फिर जवाबी कार्रवाई में एक के गोली पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया है. जबकि इसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
मेट्रो में करते थे हाथ साफ
पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है. आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह गैंग बाइक से मेट्रो स्टेशन जाते थे, फिर बाइक पार्किंग पर लगाकर मेट्रो में चढ़ा जाते थे और मोबाइल, पर्स और अन्य सामान चोरी करते थे. इसके बाद तीन चार स्टेशनों तक वारदात को अंजाम देते थे और आखिर में मेट्रो से उतरकर ऑटो लेकर रवाना हो जाते थे.
वहीं एडीसीपी नोएडा श्री शक्ति अवस्थी ने जानकारी देकर बताया है कि इस शातिर के विरूद्ध नोएडा, गाजियाबाद व एनसीआर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. इनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा रहा है. जल्द ही भागे हुए शख्स को पकड़ा जाएगा.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़े: Noida: नशा मुक्ति केंद्र में हुई हत्या के केस में तीन और गिरफ्तार, आरोपितों ने बताया पूरा घटनाक्रम