{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Noida: पच-पच गैंग के दो अंतरराज्यीय लुटेरे और एक सुनार गिरफ्तार, आठ लाख की छह चैने बरामद

 

गौतमबुद्ध नगर की सेक्टर-39 थाना नोएडा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने पच-पच गैंग के दो अंतरराज्यीय लुटेरों और एक सुनार को धर दबोचा है जबिक चौथा साथी फरार है. इनके पास से आठ लाख की छह चैने, 8000 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और 02 स्कूटी बरामद हुई हैं.

दरअसल,थाना सेक्टर-39 पुलिस को सूचना मिली थी जिसके आधार पर 24 मार्च को नयावांस सेक्टर-87 से दो अन्तर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार किए गए जबकि एक सोने की दुकान पर काम करने वाले सुनार भी पकड़ा गया है.पुलिस के मुताबिक यह लुटेरे नोएडा व एनसीआर के आसपास के जनपदो में महिला व पुरुषों से सोने के जेवरात छीनकर भाग जाते थे.

आरोपियों के खिलाफ 50 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि इस गैंग के सदस्यों ने पूना और महाराष्ट्र में भी काफी घटनाएं की हैं. वहां इनके खिलाफ 10 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.

यह आरोपी मोटरसाइकिल बदल-बदलकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे इसमें एक व्यक्ति(दीपक) के खिलाफ लगभग 50 मुकदमें दर्ज हैं.आरोपितों की पहचान दीपक कुमार सिंह दिल्ली, रवि निवासी मैनपुरी और नवीन कुमार निवासी दिल्ली (सुनार) के रूप में हुई है.

वहीं एडीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी (ADCP Shaktimohan Awashti) ने बताया है कि यह लुटेरे 6 जगह सीसीटीवी कैमरा में घटनाओं को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं. जल्द ही इनके चौथे फरार चल रहे साथी को भी पकड़ा जाएगा.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Earthquake Afghanistan: भूकंप आने से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 21 लोगों की मौत, करीब 160 लोग घायल