Noida: लड़के वालों ने दुल्हन के अरमानों पर फेरा पानी, मांग पूरी न होने पर बारात लाने से किया इंकार

 
Noida: लड़के वालों ने दुल्हन के अरमानों पर फेरा पानी, मांग पूरी न होने पर बारात लाने से किया इंकार

नोएडा: शादी को लेकर हर किसी के मन में क्रेज होता है लेकिन इस बार दहेज लोभी लड़के वालों ने दुल्हन के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया. इतना ही नहीं लड़के वालों ने मांगे न पूरी होने से बारात लाने से भी इंकार कर दिया जिसके बाद मामला सेक्टर-39 के थाने में पहुंचा है. वहीं अब पुलिस मामले की दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, सेक्टर-45 की कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले ज्ञान सिंह की बेटी की शादी फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रहने वाले नितिन से हो रही थी. पीड़ित ज्ञान सिंह ने थाने में शिकायत देकर बताया है कि शादी 9 फरवरी को होनी थी लेकिन लड़के वाले बारात लेकर ही नहीं आए. इससे पहले लड़के वालों ने दहेज के रूप में काफी सामान भी लिया.

WhatsApp Group Join Now
Noida: लड़के वालों ने दुल्हन के अरमानों पर फेरा पानी, मांग पूरी न होने पर बारात लाने से किया इंकार

लड़की के पिता के मुताबिक शादी से एक दिन पहले लड़के के घर वालों ने डिमांड रखी कि उन्हें एक कार चाहिए, जिसके लिए ज्ञान सिंह ने लड़के के परिजनों को 4.5 लाख रुपए भी दिए. आरोप है कि फिर भी दूल्हे के भाई ने फोन कर मना कहा कि मांग पूरी होने के कारण यह शादी तोड़ी जा रही है. इस वक्त ही चारोओर सन्नाटा पसर गया.

वहीं अब सेक्टर-39 के थाने में लड़के नितिन व उसके परजिन के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि नितिन, मदन और किशनलाल पर मामले दर्ज किया गया है. दोनों पक्षों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें- Noida: ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार, नोएडा और दिल्ली की फैक्ट्रियों में बेचते थे ऑयल

Tags

Share this story