Noida: गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-49 स्थित रागिनी पार्क में बैठे लड़के और लड़के के साथ मारपीट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से मामला पुलिस के संज्ञान में आया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित द्वारा अभी कोई शिकायत नहीं आई है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का और लड़की रागिनी पार्क में बैठकर आपस में बातें कर रहे थे. तभी वहां पर तीन से चार अज्ञात लड़के अचानक से आते हैं और दोनों के साथ मारपीट करने लग जाते हैं. इतना ही नहीं एक युवक लड़की पर भी हाथ उठाने की कोशिश करता है.
जब वीडियो सेक्टर-49 का बताकर तेजी से वायरल होने लगा तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया और दो लोगों को दबाच गया. आरोपितों की पहचान राज और रमेश निवासी बरौला के रूप में हुई है. वहीं इस केस में पुलिस का कहना है कि दो युवकों को पकड़ा गया है इनसे पूछताछ की जा रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Noida Breaking- आईएएस मनीष वर्मा बने नोएडा के नए डीएम, जानें सुहास एलवाई क्या बनाए गए