Noida: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-60 स्थित एक कंपनी में नौकरी करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी इस कंपनी को ही लाखों रुपए का चूना लगा रहे थे. इनके पास से 31 बंडल तांबे का तार बरामद हुआ है. वहीं पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है.
दरअसल, सेक्टर-58 थाना पुलिस के पास 5 फरवरी को सेक्टर-60 स्थित मदरसन कम्पनी ने अज्ञात चोर के खिलाफ वायर क्वायल चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को धर दबोचा है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग मदरसन कंपनी करते थे तभी हमने वकील कबाडी के साथ मिलकर कंपनी से वायर क्वायल की चोरी की. हमने वायर क्वायल को वकील कबाडी की महिन्द्रा पिकअप से चोरी कर यहा ग्रीन पट्टी मे लाकर रख दिया था.
बाकी का वायर वकील अपनी महिन्द्र पिकअप में डालकर ले गया है. फिर इन्होंने आगे बताया कि हमारे हिस्से में आए सामान को हमलोग बांटकर बेचने की फिराक में थे. वहीं पुलिस का कहना है कि इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Noida- ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, होली के दिन सड़क पर बिल्कुल भी न करें ये 7 काम