Noida: काल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले आठ धरे, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार

 
Noida: काल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले आठ धरे, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-63 में फर्जी काल सेंटर चला रहे आठ लोगों को पुलिस ने आज यानि शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 21 मोबाइल फोन, 17 डेबिट कार्ड, 28,000 रुपए और फर्जी लोन स्वीकृत पत्र भी बरामद हुए हैं. शातिर ठग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. वहीं अब पुलिस इनका इतिहास खंगाल रही है.

दरअसल, साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय सेक्टर-108 को फर्जी काल सेंटर के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद थाना सेक्टर-63 पुलिस ने फर्जी काल सेंटर में दबिश देकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक ये लोग फर्जी सिमों से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के इच्छुक लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे फाईल चार्ज, इश्योरेंस फीस, ईसीएस चार्ज तथा जीएसटी के नाम पर हजारों रुपया ठग लेते थे.

WhatsApp Group Join Now
Noida: काल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले आठ धरे, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार

इतना ही नहीं इन लोगों ने अपनी बेवसाइट भी बना रखी थी जिस पर वह लोगों को यह दिखाते थे कि उनका लोग स्वीकृत हो गया है और जल्द ही उनके खाते में पैसा आ जाएगा तो लोग यकीन कर लेते थे. फिर वह इनके खातों में पैसा जमा कर देते थे. बता दें कि ये सारे लड़के नई उम्र के हैं, जो इस काम का अंजाम दे रहे थे.

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी वह जांच कर रही है कि आखिर इन ठगों ने कितने लोगों से और कितना पैसा लिया है. जांच पूरी कर आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के इस शहर में रुद्राक्ष महोत्सव में जुटे 2 लाख लोग, भगदड़ जैसे हालात, कई लोगों की बिगड़ी तबीयत

Tags

Share this story