Noida: नोएडा के छिजारसी में एक प्रेमी ने महिला को ओयो होटल पर बुलाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे आसपास के इलाके से हड़कंप मच गया. वहीं पति की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है.
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में छिजारसी पर बने ओयो होटल पर प्रेमी ने महिला को मिलने के लिए बुलाया था. जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान ही गुस्साए प्रेमी ने महिला के सर और चेहरे पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं पुलिस का कहना है कि कल रात्रि में मृतका के पति ने तहरीर दी थी. आरोपी हिरासत में है, आरोपी व्यक्ति महिला का रिश्तेदार है, मृतका व आरोपी होटल में मिलने आए थे. महिला के सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं, मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं एडीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया है कि इटावा के रहने वाले सोनू का संबंध मृतक महिला के साथ काफी समय से था. यह दोनों होटल में थे तभी सोनू की शादी जिस लड़की से तय हुई थी उसका फोन आ गया जिसके कारण दोनों में लड़ाई हो गई और प्रेमी सोनू ने महिला की हत्या कर दी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: घरेलू कलह से परेशान युवक ने पेड़ से लटककर दी जान, इलाके में मचा कोहराम