{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Noida: फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोन के नाम पर की जा रही थी ठगी, छह शातिरों का गिरोह गिरफ्तार

 

Noida: नोएडा के सेक्टर-63 थाना पुलिस ने ठगी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह आरोपी फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोन के नाम पर लोगों से मोटा पैसा ऐंठ रहे थे. पुलिस ने गिरोह के छह लोगों को धर दबोच है, इनके पास से 04 लैपटॉप, 13 स्मार्टफोन, 14 कीपैड फोन, 1 लाख 18 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने बताया है कि सेक्टर-63 थाना पुलिस को शिकायत मिली थी जिसमें व्यक्ति ने कहा गया था कि लोन देने के नाम पर उसके साथ ठगी हुई थी. फिर मामले की जांच कर पुलिस टीम ने सेक्टर-63 स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर कंपनी में दबिश डाली. यहां पर 18 लोग काम कर रहे थे जिसमें 12 लड़कियां थी और छह यह लड़के थे.

ऐसे देते थे अंजाम

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हम लोग पंचाकर्म आयुर्वेद प्रोसिस केयर किट में नकली चूर्ण भरकर उस पर पंचाकर्म आयुर्वेद प्रोसिस केयर किट का स्टीकर लगाकर 3 से 6 हजार रूपये में बेच देते थे, जिससे हमे नकली चूर्ण खरीदने वालो का डाटा मिल जाता था और फिर हम फोन से उन लोगों को कॉल करके बैंक में लोन दिलाने व बड़ी बड़ी फाइनेंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लेते थे. उन्होंने बताया कि कार, पैसा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जो मिला है, वह ठगी के पैसे से खरीदा गया है.

आरोपितों की पहचान हापुड़ के विकास कुमार और पुनीत कुमार, गाजियाबाद के देवांश सक्सेना, हाथरस के हर्षित श्रीवास्तव, हिमाचल प्रदेश के नितीश कुमार और महोबा के शैलेन्द्र के रूप में हुई है.

पुलिस ने बरामद किए लाखों के उपकरण और नकदी

पुलिस के मुताबिक दो सगे भाई हैं वह मास्टरमाइंड हैं जिसमें एक लड़का विकास है जो कि एलआईसी में काम कर चुका है तो उसे लोन के बारे में अच्छी जानकारी जिसका वह फायदा लेकर लोगों को ठगता था. आरोपितों के पास से 04 लैपटॉप, 13 स्मार्टफोन, 14 कीपैड फोन, 1 लाख 18 हजार रुपये नकद, 07 फर्जी स्टीकर, 20 एटीएम कार्ड, 05 अप्रूवल लेटर ,167 डाटा शीट, 53 पंचकर्मा आयुर्वेदा चूर्ण की बड़ी डब्बी (अनुमानित कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये), 10 छोटी डब्बी, एक कार व बाइक बरामद हुई है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Noida- तांबे का तार चोरी करने वाले चार लोग गिरफ्तार, कार और कैश हुआ बरामद