{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Noida: स्पेक्ट्रम मॉल के चक्रव्यू रेस्टोरेंट में पड़ा छापा! बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से बन रहे थे पैग, मैनेजर संग 5 गिरफ्तार

 

Noida: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रहे चक्रव्यू रेस्टोरेंट पर आयकर विभाग और स्थानीय पुलिस ने मिलकर कल रात को छापा मारा. जिसमें मैनेजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, यह मामला सेक्टर-113 क्षेत्र का है. आबकारी विभाग को बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट में शराब परोसने की जानकारी मिली थी जिसके आधार पर विभाग ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर देर रात स्पेक्ट्रम मॉल में चल रहे चक्रव्यू रेस्टोरेंट पर छापा मारा.

इस दौरान वहां पर धड़ल्ले से जाम छलकाए जा रहे थे. तभी आयकर विभाग ने इसका लाइसेंस मांगा तो मैनेजर वह दिखाने में असमर्थ रहा. तभी पुलिस ने मैनेजर समेत अन्य चार लोगों को पकड़ लिया. साथ ही कई तरह की शराब और बियर की कैन बरामद की हैं.

आयकर विभाग ने बरामद की शराब और बियर

आरोपितों की पहचान अरुज सिंह निवासी गाजियाबाद, जगदीश निवासी अल्मोडा, विकास रुप विहार दिल्ली, पिन्टू कुमार निवासी बिहार और दिनेश चन्द निवासी उत्तराखण्ड के रूप में हुई है.इनके पास से 47 बियर की केन, 07 बोतल अलग-अलग ब्राण्ड की देशी/विदेशी अंग्रजी शराब और विदेशी शराब की 10 खाली बोतलें मिली हैं.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Noida- तांबे का तार चोरी करने वाले चार लोग गिरफ्तार, कार और कैश हुआ बरामद