Noida News: गौतमबुद्धनगर में डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा, जुलाई से अगस्त तक तीन गुना हुई बढ़ोतरी

तेज बारिश और हिंडन नदी के पास आई बाढ़ ने गौतमबुद्धनगर को डेंगू के मरीजों का हॉट स्पॉट बना दिया है, जिसकी वजह से यहा मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 
  
Noida News: गौतमबुद्धनगर में डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा, जुलाई से अगस्त तक तीन गुना हुई बढ़ोतरी

Noida News: तेज बारिश और हिंडन नदी के पास आई बाढ़ ने गौतमबुद्धनगर को डेंगू के मरीजों का हॉट स्पॉट बना दिया है, जिसकी वजह से यहा मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बुधवार को 11 नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अब तक 233 मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि कर दी है।वहीं जिला मलेरिया विभाग की टीम भी जगह-जगह निरीक्षण कर लार्वा मिलने पर मकान मालिकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी कर रही है। गौरतलब है कि डेंगू ने गौतमबुद्धनगर में उम्मीद से ज्यादा हुई बारिश और हिंडन नदी के नजदीक बसे लोगों के घरों में बाढ़ की वजह जमा हुए लार्वा के कारण अपनी चपेट में ले लिया है। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट को डेंगू का हॉटस्पॉट बताया जा रहा है क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग को मरीज मिले थे। यहां मलेरिया विभाग की टीम ने भी निरीक्षण कर फागिंग की थी,वहीं घरों और फ्लैट में लार्वा मिलने पर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा गौतमबुद्धनगर में ही जुर्माना लगाया गया था।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की अगर बात की जाए तो जून में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 40 थी लेकिन यही आंकड़ा जुलाई में पहुंचकर 70 हो गया। डेंगू के मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बड़ी की अगस्त के तीसरे सप्ताह तक इसकी संख्या दुगनी हो गई। 

गौतमबुद्ध नगर में डेंगू कितनी तेजी से पांव पसार रहा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि डेंगू के मरीजों की संख्या अगस्त के तीसरे सप्ताह तक 140 के लगभग थी लेकिन बुधवार को स्वास्थ्य विभाग में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 11 नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या दो 233 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग लगातार गौतमबुद्ध नगर में निरीक्षण कर लार्वा मिलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहा है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप से सरकारी और निजी अस्पतालों में अब मरीजों के लिए बेड भी कम पड़ने लगे हैं। बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दो घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर मलेरिया विभाग की टीम ने दोनों  घरों के मलिकों पर 1- 1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी