Noida: महिला सशक्तिकरण रैली का समापन, सीपी लक्ष्मी सिंह ने डॉक्टर और सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

 
Noida: महिला सशक्तिकरण रैली का समापन, सीपी लक्ष्मी सिंह ने डॉक्टर और सफाईकर्मियों को किया सम्मानित


Noida: महिला सशक्तिकरण रैली का आज यानी बुधवार को पुलिस लाइन सूरजपुर से होते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन का भ्रमण कर पुलिस लाइन में समापन हुआ.

गौतमबुद्घ नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रैली पर पुष्पवर्षा की. साथ ही उन्होंने समाज के अलग-अलग विभागों में काम कर रहीं महिला डॉक्टर,आशा वर्कर, सफाई कर्मी आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

दरअसल, नवरात्र के अवसर पर 22 मार्च को पूरब-पश्चिम मार्ग पर विंध्याचल धाम जनपद मिर्जापुर से महिला सशक्तिकरण रैली प्रारंभ हुई.

वहीं आज रैली सुबह 10ः00 बजे पुलिस लाइन सूरजपुर से होते हुए तीनों जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों सरीन फार्म, दुर्गा टाकीज, एल जी गोल चक्कर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, तिलपता ,जेपी स्टेडियम गौर सिटी, किसान चौक, सेक्टर 70 तिराहा, थाना फेस 3 के सामने से, बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 37 होते हुए नोएडा जोन के अन्य स्थानों का भ्रमण कर शाम 5 बजे वापस पुलिस लाइन सूरजपुर पहुंची. वहीं रैली का समापन हुआ.

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, तीनो जोन के डीसीपी, प्रभारी डीसीपी मुख्यालय, डीसीपी ट्रेफिक समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

(Reported By: Rishabh Bajpai , Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Noida: राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार, दो फोन और बाइक बरामद

Tags

Share this story