Noida: नोएडा प्राधिकरण से छिनी टि्वन टॉवर मामले की जांच, शासन ने ग्रेनो के OSD को सौंपी जिम्मेदारी

 
Noida: नोएडा प्राधिकरण से छिनी टि्वन टॉवर मामले की जांच, शासन ने ग्रेनो के OSD को सौंपी जिम्मेदारी

Noida: नोएडा में बनी टि्वन टॉवर की बिल्डिंग केवल एक याद के रूप में रह गई है, क्योंकि इसे काफी पहले ही गिराया जा चुका है. वहीं टि्वन टॉवर मामले की जांच की बात करें तो इसकी फाइलें नोएडा प्राधिकरण में धूंल फांक रही हैं जिसके कारण आज यानि बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शासन ने आदेश जारी कर ग्रेटर नोएडा के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव को इसकी जांच सौंप दी है.

टि्वन टॉवर को पिछले साल ध्वस्त किया

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-39ए में सुपरटेक बिल्डर के टि्वन टॉवर को पिछले साल 28 अगस्त 2022 को ध्वस्त कर दिया गया था. जिसके बाद से इसकी जांच की जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण के पास रही लेकिन पिछले छह महीने से मामले की जांच ठंडे बस्ते में पड़ी है. इस वजह से ही नोएडा प्राधिकरण से इस जांच को ले लिया गया है

WhatsApp Group Join Now

बिल्डर और प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत

शासन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विन टावर मामले में बिल्डर और प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ग्रेनो के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव को जांच अधिकारी बना दिया गया है. वह अब 2004 से लेकर 2014 तक के अफसरों की जांच करेंगे. बता दें कि ग्रेनो के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव काफी तेज तर्रार और ईमानदार छवि के अफसर हैं.

इसे भी पढ़े: Noida Breaking: कपड़े की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर, कर्मचारियों को निकाला गया बाहर

Tags

Share this story