Noida: लड़कियों की आवाज में पैसे ऐठने वाले दो भाई गिरफ्तार, सैकड़ों लोगों को बना चुके शिकार

 
Noida: लड़कियों की आवाज में पैसे ऐठने वाले दो भाई गिरफ्तार, सैकड़ों लोगों को बना चुके शिकार

नोएडा (Noida) के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने आज एक ऐसे गिरोह के दो भाइयों को गिरफ्तार किया है जो कि हाइप्रोफाइल महिलाओं से मीटिंग करनवाने के नाम पर पैसे ऐठते थे. वहीं पुलिस अब इनका इतिहास खंगाल रही है. दरअसल, पांच मार्च को एक पीड़िता ने सेक्टर-58 थाने में केस दर्ज कराया था जिसमें कहा गया था कि जॉब के नाम पर उनसे 1,83,190 रुपए ठग लिए गए हैं.

इस मामले में आज पुलिस को सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए आज राजनगर एक्सटेंशन गाज़ियाबाद से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से 13 मोबाइल, 10 डेबिट कार्ड, चार फर्जी सिम कार्ड और 29,000 रुपए बरामद किए गए हैं. एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया है कि केतन अरोरा और चिराग अरोरा (जो कि पूर्वी दिल्ली के रहने वाले हैं) को पकड़ा गया है. चेतन लड़कियों की आवाज में लोगों से बात करता था.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे बनाते थे महिलाओं को शिकार

इन आरोपितों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर राधिका फ्रेंड्स क्लब के नाम से पेज बना रखा था, जिसके जरिए यह जॉब खोजने वाली महिलाओं पुरुषों से संपर्क करते थे. फिर यह लड़की की आवाज में बात कर जॉब के नाम पर 3,000 रुपए ऐंठ लेते थे. यह दिन में 50 से 60 लोगों से रोज बात करते थे. अब तक यह सैकड़ों लोगों से लाखों फ्रॉड कर चुके हैं. बता दें कि यह केवल कक्षा 10वी तक ही पढ़े हैं

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)

इसे भी पढ़ें: Greater Noida: ईस्टर्न पेरिफेरल पर अज्ञात वाहन ने ट्रक में मारी टक्कर! केबिन के अंदर ही जल गया ड्राइवर, मौत

Tags

Share this story