Noida: पति-पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रचा लूट का षड़यंत्र, पुलिस ने खुलासा कर तीन को दबोचा

 
Noida: पति-पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रचा लूट का षड़यंत्र, पुलिस ने खुलासा कर तीन को दबोचा

Noida: नोएडा की सेक्टर-113 थाना पुलिस ने लूट की एक घटना का खुलासा किया है. जिसमें पता चला है कि सेक्टर-119 में रहने वाले पति-पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक परिचित व्यक्ति को लूटने की पूरी साजिश रची थी. वहीं पुलिस ने मामले में 02 पुरूष और एक महिला को गिरफ्तार किया है.इनके कब्जे से पुलिस को कार होण्डा सिटी, एक अवैध चाकू, 1,500 रुपये नकद, और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

दरअसल, अरनिया अपार्टमेन्ट सेक्टर-119 में रहने वाले अजीत सिंह उर्फ राहुल ने 21 मार्च को 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी थी कि 20 मार्च की रात करीब 10 बजे तीन बदमाशों ने उनके घर में घुसकर उन्हें बंधक बना लिया और मारपीट की. साथ ही बदमाश नकदी व जेवरात भी लूट ले गए.

WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया


घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच उस समय उनके घर पर परिचित वीरेन्द्र मलिक ठहरे थे, जिन्हें काफी चोटें आई थी. पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया. इसके बाद 22 तारीख को वीरेन्द्र मलिक ने थाना हाजा पर अजीत और उसकी पत्नी माही के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई थी.

सख्ती से पूछताछ में खुलासा

पुलिस ने जब मामले में सख्ती से पूछताछ की आरोपित पत्नी और पत्नी ने बताया कि उनकी जान-पहचान वीरेन्द्र मलिक से थी. वह उनके घर पर आते-जाते थे. उन्होंने कई बार बताया था कि उनके पास करोड़ों की क्रिप्टो करैंसी एंव बिटकॉइन है. उस समय हम आर्थिक समस्या से गुजर रहे थे तभी हमने अपने दोस्त शुभम और उसके अन्य साथियों संग मिलकर वीरेन्द्र को लूटने की साजिश रची.

3 फोन, एक घड़ी के समेत कई सामान के साथ 5,800 रुपये लूटे

तभी 19 मार्च को पति-पत्नी ने मिलकर वीरेन्द्र को अपने घर बुलाया. फिर 20 मार्च को रात करीब 10 बजे शुभम उर्फ अंकुर पायल ने अपने साथी दीपक के साथ घर में घुस आए और वीरेन्द्र को चाकू व पिस्टल से डराया. क्रिप्टो करैंसी एवं बिटकॉइन के बारे में जानकारी न देने पर तीनों ने मिलकर बेल्ट और लात घूसों से मारपीट की.फिर आखिर में आरिपितों ने वीरेन्द्र से 03 फोन, एक घड़ी, गले की चेन व एक अंगूठी व जेब में रखे 5,800 रुपये लूटे और अजीत की कार लेकर वहां से फरार हो गए.

इसे भी पढ़े: Noida Breaking: कपड़े की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर, कर्मचारियों को निकाला गया बाहर

Tags

Share this story