{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Noida: त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

Noida: देशभर में नवरात्रि का त्योहार कल से प्रारंभ हो रहा है और रमजान के महीने की शुरुआत भी कल यानि 22 मार्च से हो रही है, जिसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में पैदल गश्त किया. साथ ही उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों व मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था रवि शंकर छवि के साथ सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर व सेक्टर-26 स्थित काली बाड़ी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों व मंदिर कमेटी व मंदिर के पुजारी के साथ सभी तैयारियां पूर्ण रखने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रखने, आने-जाने वाले सभी पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग रास्ता बनाने, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखने, भीड़ नियंत्रित रखने रखने के निर्देश दिए.

इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने भीड़भाड़ वाले स्थानों/बाजारों में पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को सड़क से अतिक्रमण हटवाने, यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने, स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोकथाम करने और प्रभावी गश्त व पीआरवी वाहनों की सहायता से पेट्रोलिंग करने के लिए निर्देश दिए.

वहीं सीपी लक्ष्मी सिंह ने थाना प्रभारी को बैरिकेटिंग लगाकर रोजाना चेकिंग करने, मॉल, बस स्टैंड और मेट्रो के आसपास पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करने, महिलाओं व अधिक भीड़ वाले स्थानों पर सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात करने, और नियम का पालन न करने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान कर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी और एसीपी-1 नोएडा रजनीश कुमार भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Earthquake: भूकंप से हिली दिल्ली के साथ नोएडा की धरती, घरों से बाहर भागे लोग