Noida: हेलो…किराए पर फ्लैट चाहिए और फिर झांसे में लेकर खाते से उड़ाए 5.50 लाख रुपए, केस दर्ज

 
Noida: हेलो…किराए पर फ्लैट चाहिए और फिर झांसे में लेकर खाते से उड़ाए 5.50 लाख रुपए, केस दर्ज

नोएडा: अगर आप भी घर या फ्लैट किराए पर चढ़ाते हैं तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि साइबर ठगों ने फ्लैट लेने के नाम पर पहले मकान मालिक को अपने झांसे में लिया और फिर उसके खाते से 5 लाख 50 हजार रुपए उड़ा लिए. यह मामला सेक्टर-39 के थाने (Sector-39) का है. वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामला साइबर क्राइम को भेज दिया है.

दरअसल, सेक्टर-39 में आलोक कुमार ने दी शिकायत में बताया है कि उनके पास 18 तरीख को दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच एक शख्स का फोन आया जिसने खुद को आर्मी में एक अधिकारी बताया और कहा कि उसे लोटस बुलेवर्ड सोसायटी वाला फ्लैट किराए पर चाहिए. फिर ठग ने फ्लैट का एडवांस देने के लिए ऑनलाइन रुपया भेजने के लिए
कहा है.

WhatsApp Group Join Now

फोन में डाउनलोड करवाया एप

इसके बाद ठग ने मकान मालिक को झांसे में लेकर अपने बैंक अकाउंट को आर्मी का अकाउंट होने की बात कहकर मकान मालिक के फोन में एक एप डाउनलोड करा दिया, जिससे उनका पूरा फोन हैक हो गया और कई बार में उनके खाते से 5 लाख 50 हजार रुपए निकल गए. फिर जब उनके पास पैसे कटने के मैसेज आए तो वह हक्का बक्का रह गए.

वहीं इस केस में उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई और बैंक में भी शिकायत दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंप दी. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: आ गया फ्रॉड करने का नया तरीका! पैदल जा रहे और कॉल करने के लिए कोई मांगे फोन तो तुरंत ऐसे बचें

Tags

Share this story