नोएडा: एसटीएफ व थाना बीटा-2 पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर लूट की घटना करने वाले एक गैंग के 05 अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार किए हैं. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मारुति ईको कार, 9 एमएम कारतूस, एक वाईफाई जिओ, चार तमंचे, आठ कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, एसटीएफ व थाना बीटा-2 पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतर्राज्यीय गिरोह के लुटेरे एटीएस गोल चक्कर के पास से गुजर रहे हैं तभी पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को धर दबोचा. ये लुटेरे पहले भी कई सारी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसमें इनके ऊपर मुकदमें भी दर्ज हैं.
पुलिस ने लुटेरों की पहचान निखिल दनकौर गौतमबुद्धनगर, लोकेश ग्राम जौनीपुरा, रोहित थाना बिछोर जनपद नूह हरियाणा, सोनू उर्फ सोहनपाल थाना दनकौर और सुकेश थाना ककोड जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई है.
जानें एडीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना
वहीं इस केस में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि इनका एक छठा सहयोगी भी है जो कि बुलंदशहर के हत्या के मामले में जेल में है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: काल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले आठ धरे, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार