Noida: वाहन चालक कृपया ध्यान दें! कल दिल्ली जाने वाले पहले देख लें ये रूट, वरना गर्मी में हो जाएंगे परेशान

 
Noida: वाहन चालक कृपया ध्यान दें! कल दिल्ली जाने वाले पहले देख लें ये रूट, वरना गर्मी में हो जाएंगे परेशान

Noida:अगर आप नोएडा से दिल्ली घर या दफ्तर रोजाना आते जाते रहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. कल यानि 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के चलते सुबह से ही रूट डायवर्जन किया जाएगा. दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर-95 पर कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसकी वजह से वाहन चालकों को दिक्कत न हो इसलिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है.

1.आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से आकर डीएनडी/चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात महामाया फ्लाई ओवर से पूर्व चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से आकर डीएनडी/चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात महामाया फ्लाई ओवर से आप सेक्टर-37 होकर सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

3.नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से आकर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड होकर गाजियाबाद आदि स्थानों पर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37, जीआइपी के सामने से फिल्मसिटी फ्लाईओवर से यू-टर्न लेकर सेक्टर-18 अंडरपास से एलीवेटेड होकर जा सकते हैं.

4.नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से आकर फिल्मसिटी फ्लाईओवर से एलीवेटेड होकर गाजियाबाद आदि स्थानों पर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37, शशिचौक, होशियारपुर, सैक्टर-71 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

5.सेक्टर 71 से आकर शशिचौक, सेक्टर-37 से महामाया फ्लाई ओवर होकर डीएनडी/चिल्ला की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 37 से यू-टर्न लेकर बॉटनिकल के सामने से सेक्टर 18, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

6.सेक्टर-60 से एलीवेटेड होकर सैक्टर 18 से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर होकर डीएनडी/चिल्ला की ओर जाने वाला यातायात फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से यू-टर्न लेकर सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

वहीं अगर आपको कोई असुविधा होती है तो इसके लिए यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Tags

Share this story