Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट पर कब से उड़ान भरेंगे विमान, कितना करना होगा और इंतजार! जानिए

 
Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट पर कब से उड़ान भरेंगे विमान, कितना करना होगा और इंतजार! जानिए

ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तैयार करने के लिए तेजी से काम चल रहा है, ताकि जल्द ही वहां से विमान उड़ भर सकें और लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट न भागने पड़े. वहीं अभी बहुत से लोगों के मन में सवाल घूम रहा है कि आखिर कब तक जेवर एयरपोर्ट बनाकर तैयार होगा और वह कब फ्लाइट की यात्रा वहां से कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि आखिर इसके लिए आपको अभी कितना और इंतजार करना पड़ेगा...

दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला साल 2021 के नवंबर महीने में ही रखी थी. जिसके बाद से यहां काम तेजी के साथ चल रहा है. एयरपोर्ट के पहले चरण के निर्माण में 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत लगाई जा रही है. वहीं अब तक काफी सारा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन का कहना है कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 2024 के अंत तक तैयार हो जाएगा.

राजधानी क्षेत्र में होगा ये दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

एयरपोर्ट के सीईओ ने बताया कि यह एयरपोर्ट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूसरा इंटरनेशनल हवाईअड्डा होगा. इस एयरपोर्ट पर सालाना 12 मिलियन से अधिक यात्रियों की क्षमता रहेगी. इस एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कई खास इंतजाम किए जाएंगे जैसे कि एयरपोर्ट में आने और बाहर जाने में समय अधिक ना लगे, इसके लिए शटल बस या कैब चलाई जाएंगी. साथ ही डिजिटल तकनीकों का भी उपयोग किया जाएगा. इस एयरपोर्ट के खुलने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.

बता दें कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत फरीदाबाद और हरियाणा के लोगों को बहुत सुविधा होगी क्योंकि अभी सभी को दिल्ली के इंदरा गांधी एयरपोर्ट का रूख करना पड़ता है जो कि काफी दूर पड़ता है. वहीं इस जेवर की बात करें तो यह आईजीआई हवाई अड्डे से लगभग 72 किमी दूर है जबकि नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद से करीब 40 किमी, जबकि गुरुग्राम से 65 किमी और आगरा से 130 किमी का फासला है.

ये भी पढ़ें: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इन जगहों पर हैं कोर्ट, जानें यहां कैसे पहुंचें

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story