दाहिनी आंख फड़कना किस बात का संकेत देता है?

 
दाहिनी आंख फड़कना किस बात का संकेत देता है?

कई बार किसी व्यक्ति की आंख फड़कने लगती है तो उसके दिमाग में सबसे पहले यहीं सवाल आता है कि कहीं कुछ अशुभ न हो जाए. आंख फड़कने की इस गुत्थी को कुछ व्यक्ति विज्ञान के अनुसार समझते है तो कुछ इसे शास्त्रों के हिसाब से देखते है. आज हम जानेंगे की दाहिनी आंख फड़कने का क्या संकेत होता है.

पहले हम बात करेंगे कि विज्ञान के अनुसार क्या संकेत होते है दाहिनी आंख फड़कने के. जब भी किसी अंग के आस-पास की मांशपेशियां सिकुड़ जाती है और वह उस जगह को हिलाने में असक्षम रहती है तब वह अंग फड़कने लग जाता है. कुछ ऐसा ही होता है आंखों के फड़कने से समय. यदि आपकी आंख हद से ज्यादा फड़क रही हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए. विज्ञान के अनुसार बार बार आंख फड़कना इस बात का संकेत माना जाता है कि शायद आपको चश्मा लग सकता है, और यदि चश्मा लगा हुआ है तो उसका नंबर बढ़ गया है. इसके लिए आपको अपनी आंखों की जांच करा लेनी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

दाहिनी आंख फड़कने के संकेत

स्ट्रेस लेवल भी बढ़ा हुआ हो सकता है, क्योंकि कई बार तनाव के कारण ऐसा होता है. कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के कारण आँखे थक जाती है और फड़कने लगती है. कई मामलों में ऐसा भी देखा गया है कि आंखों में एलर्जी के चलते और सूखेपन के कारण भी आंख फड़कने लगती हैं.

चलिए अब जानते है कि शास्त्रों के अनुसार आंख फड़कने से क्या होता है. सामान्य धारणाएं या फिर यूँ कहे कि ज्योतिष में अगर समुद्र शास्त्र के हिसाब से अगर देखा जाए, तो आंखों के फड़कने का मतलब कुछ और ही है. आँखों के फड़कने को शुभ ओर अशुभ संकेतो के साथ जोड़ा जाता है. दाहिनी आंख का फड़कना किस बात का संकेत है, यह एक चर्चा का विषय है. शुभ या अशुभ संकेत इस बात पर भी निर्भर करता है कि जिसकी आंख फड़क रही है, वह स्त्री है या पुरुष.

मान्यताओं के अनुसार स्त्री की दाहिनी आंख का फड़कना अशुभ माना जाता है, वहीं पुरुष की दाहिनी आंख का फड़कना शुभ होता है. ऐसी मान्यता है कि स्त्री की दाहिनी आंख फड़कने से बनते हुए काम बिगड़ जाते है, तो वहीं पुरुष की दाहिनी आंख फड़कने से काम बनते है और पुरुष को पदुन्नति मिलती है.

अब यह पूरी तरह व्यक्ति पर निर्भर करता है की वह विज्ञान और शास्त्रों में से किसको चुनता है. और दाहिनी आंख के फड़कने से क्या समझता है.

यह भी पढ़ें: क्यों अशुभ होता है राहुकाल, जानिए किस दिन क्या होता है राहुकाल का समय?

Tags

Share this story