2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त कब कब हैं?

 
2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त कब कब हैं?

शादी विवाह तो एक शुभ कार्य है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व उसके लिए एक शुभ मुहूर्त को देखा जाता है. ऐसे में हिंदू धर्म में ज्योतिष गणना के अनुसार ही शादी के मुहूर्त देखे जाते हैं.

वर्ष 2021 में हिंदू पंचांग के अनुसार साल के पहले महीने यानी कि जनवरी में 1 मार्च शुभ मुहूर्त था वह मुहूर्त था 18 जनवरी का. ज्योतिष गणना के अनुसार 18 जनवरी के बाद से शुक्र ग्रह और बृहस्पति ग्रह का एक अनोखा संजोग बन रहा था, जिसकी वजह से 16 फरबरी तक कोई भी शुभ मुहूर्त शादी के लिए योग्य नहीं था.

यदि अब हम अप्रैल में शादी विवाह के मुहूर्त की ओर देखे तो 22 अप्रैल से लेकर जुलाई में 15 जुलाई को देवशयनी एकादशी तक कई मुहूर्त है. इसके बाद शहनाई बजवाने के अगले मुहूर्त 15 नवंबर से शुरू होंगे और यह 13 दिसंबर को देवउठनी एकादशी तक रहेंगे. इन दोनो ही समयावधि के बीच करीब 50 दिन के मुहूर्त है जिनमे विवाह के योग बने हुए है।

WhatsApp Group Join Now

विवाह के मुहूर्त

जनवरी 18, अप्रैल 22,24,25,26,27,28,29,30, मई 1,2,7,8,9,13,14,21,22,23,24,25,26,28,29,30, जून 3,4,5,16,20,22,23,24, जुलाई 1,2,7,13,15, नवंबर 15,16,20,21,28,29,30, दिसंबर 1,2,6,7,11,13. यही है वर्ष 2021 के शादी के लिए शुभ मुहूर्त.

यह भी पढ़ें: गायत्री मंत्र को क्यों कहा जाता है महामंत्र? जानिए महत्व…

Tags

Share this story