- विज्ञापन -
Home राशिफल Aaj ka Panchang: अजा एकादशी के दिन व्रत रखने का ये है...

Aaj ka Panchang: अजा एकादशी के दिन व्रत रखने का ये है शुभ मुहूर्त, राहुकाल से बचें…

Aaj ka Panchang
Image Credit:- thevocalnewshindi
- विज्ञापन -

Aaj ka Panchang:  हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है. इसी के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ समय का पता चलता है. पंचांग ज्योतिष शास्त्र के पांच अंगों से मिलकर बना होता है. जिसके द्वारा ही व्यक्ति को प्रतिदिन के मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, तिथि, नक्षत्र, चंद्रमा और सूर्य की स्थिति, वार, योग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं….ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं….

यहां पढ़िए आज का पंचांग (Aaj ka panchang)….

दिनांक: 23 अगस्त 2022
दिन: मंगलवार
ऋतु: वर्षा
अयन: उत्तरायण
माह: भाद्र
पक्ष: कृष्ण
दिशासूल: उत्तर
सूर्य: सिंह राशि
चंद्र: मिथुन राशि
भद्रा: (00:00 AM से 00:00 PM तक)
सूर्योदय: प्रात: 05:53 AM
सूर्यास्त: सायं 06:53 PM
आज का व्रत: एकादशी
योग: सिद्धि (12:38 PM तक)
करण: बालवा (06:07 PM तक)
तिथि: एकादशी (03:35 PM तक)
नक्षत्र: आद्रा (10:44 AM तक)
शुभ मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त: (11:58 PM से 12:49 PM)
विजय मुहूर्त:(01:47 PM से 02:38 PM)
अमृत काल (00:00 AM से 00:00 AM)
गोधली मुहूर्त: (05:49 PM से 06:13 PM)
ब्रह्म मुहूर्त: (03:46 AM से 04:31 AM)
राहुकाल:(03:36 PM से 05:12 PM)
शक संवत: 1944
विक्रम संवत: 2079

- विज्ञापन -

उपाय: आज के दिन गणेश जी को प्रसन्न करना चाहिए. मोदक तथा लड्डुओं का भोग लगाना शुभकारी माना जाता है. अन्न के दान का विशेष महत्व है. आज बुध के बीज मंत्रों का जाप करें. आज के दिन श्री दुर्गासप्तशती का पाठ करना चाहिए. गरीबों को दान करें. माता पिता की सेवा तथा सम्मान करें. आज श्री गणेश जी का व्रत रखना भी लाभकारी रहता है. 

आज के दिन यदि आप विष्णु जी का जलाभिषेक शंख के माध्यम से करते हैं, तो आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है. एकादशी वाले दिन घर में दीपक अवश्य जलाएं, इससे आपको विष्णु और लक्ष्मी जी दोनों की ही कृपा मिलती है. आज के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाने से आपको हिंदू धर्म के सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.

- विज्ञापन -