{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Aaj ka Panchang: मंगला गौरी व्रत रखने का ये है सही समय, हनुमान जी से गुडलक पाने के लिए जरूर करें ये उपाय

 

Aaj ka Panchang:  हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है. इसी के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ समय का पता चलता है. पंचांग ज्योतिष शास्त्र के पांच अंगों से मिलकर बना होता है. जिसके द्वारा ही व्यक्ति को प्रतिदिन के मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, तिथि, नक्षत्र, चंद्रमा और सूर्य की स्थिति, वार, योग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.... ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं....

यहां पढ़िए आज का पंचांग (Aaj ka panchang)....

दिनांक: 26 जुलाई 2022
दिन: सोमवार
ऋतु: वर्षा
अयन: दक्षिणायन
माह: सावन
पक्ष: कृष्ण
दिशासूल: पश्चिम
सूर्य: कर्क राशि
चंद्र: मिथुन राशि
सूर्योदय: प्रात: 05:58
सूर्यास्त: सायं 07:07
आज का व्रत: मंगला गौरी व्रत
योग: हर्षणं (सायं 05:48 तक)
करण: वणिज (प्रात: 11:28 तक)
तिथि: त्रियोदशी (प्रात: 06:46 तक)
नक्षत्र: आर्द्रा (सायं 04:09 तक)
शुभ मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त: (प्रात: 12:06 से 12:59 तक)
विजय मुहूर्त: (प्रात: 02:18 से 03:12 तक)
अमृत काल (प्रात: 04:53 से 06:41 तक)
गोधली मुहूर्त: (प्रात: 06:33 से 06:57 तक)
ब्रह्म मुहूर्त: (प्रात: 04:22 से लेकर 05:10 बजे तक)
राहुकाल:(दोपहर 03:50 से सायं 05:29 तक)
शक संवत: 1944
विक्रम संवत: 2079

उपाय: आज मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करने से लाभ होगा. आज के दिन सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और रामचरित मानस का पाठ करने से लाभ होगा. आज के दिन हनुमान जी के सिंदूर लगाने से आपके भाग्य में वृद्धि होती है. आज के दिन मसूर की दाल, गुड़ चने का दान करने से आपको बजरंगबली की कृपा मिलती है.