Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.
आज रविवार का दिन मुख्य तौर पर सूर्यदेव की आराधना का दिन है. आज के दिन ज्योतिष शास्त्र की 12 राशियों का दिन कैसा जाने वाला है, आपको व्यापार और नौकरी में क्या फायदा मिलेगा,आपका परिवारिक जीवन कैसा रहेगा, आपको आज धन का लाभ होगा या हानि, इसके साथ ही आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है, उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे आज का राशिफल…

आज का राशिफल
मेष
फाइनेंस- आय में वृद्धि का योग है.
कामकाज- काम में लापरवाही ना बरतें.
रिश्ते- मित्रों का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव कम होगा.
सावधानी- ओवरथिंकिंग से बचें.
लकी कलर- ग्रे
लकी नंबर – 7
वृषभ
फाइनेंस- आय के लिहाज़ से दिन मिलाजुला रहेगा.
कामकाज- व्यापार में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा पर घबराने की कोई बात नहीं है.
रिश्ते- पैतृक संबंधी विवाद में आपको जीत मिलेगी.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सावधानी- घमंड करने से बचें.
लकी कलर- नीला
लकी नंबर- 8
मिथुन
फाइनेंस- आय में इज़ाफ़ा होगा.
कामकाज- अगर आप नौकरी करते हैं तो आज का दिन आपका है.
रिश्ते- जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर होंगे.
स्वास्थ्य- शरीर का ध्यान रखें.
सावधानी- स्वास्थ्य को अनदेखा ना करें.
लकी कलर- पिंक
लकी नंबर- 6
कर्क
फाइनेंस- व्यापार में नुक़सान हो सकता है.
कामकाज- व्यापार करते हैं तो किसी पर आँख बंद करके भरोसा ना करें.
रिश्ते- परिजनों से विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य- पेट संबंधी परेशानी हो सकती है.
सावधानी- ओवरईटिंग से बचें.
लकी कलर- पैरट ग्रीन
लकी नंबर- 8
सिंह
फाइनेंस- कोई अच्छी डील आज हो सकती है.
कामकाज- आपकी नेतृत्व क्षमता की आज हर कोई तारीफ़ करेगा.
रिश्ते- प्रेम संबंधी परेशानी कम होंगी.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव कम होगा.
सावधानी- अपनी पर्सनल बातें किसी से शेयर ना करें.
लकी कलर- गोल्डन
लकी नंबर- 2
