Aaj ka rashifal: आज किस पर मेहरबान होंगे बुध और किसको झेलना पड़ेगा नुकसान, जानें अपनी राशि का हाल

Budh rashi parivartan

Image credit:- thevocalnewshindi

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

आज बुधवार का दिन मुख्य तौर पर गणेश जी की आराधना का दिन है. आज के दिन ज्योतिष शास्त्र की 12 राशियों का दिन कैसा जाने वाला है, आपको व्यापार और नौकरी में क्या फायदा मिलेगा,आपका परिवारिक जीवन कैसा रहेगा, आपको आज धन का लाभ होगा या हानि, इसके साथ ही आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है, उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे आज का राशिफल

आज का राशिफल…

मेष
फाइनेंस- आर्थिक तौर पर मज़बूती मिलेगी.
कामकाज- ऑफिस में सीनियर्स की मदद मिलेगी
रिश्ते- पुराने मित्र से मुलाक़ात होगी.
स्वास्थ्य- पैर दर्द की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- आज निवेश करें से बचें
लकी कलर- गोल्डन
लकी नंबर- 2

वृषभ
फाइनेंस- धन लाभ होगा पर खर्च का बोझ भी बढ़ेगा.
कामकाज-ऑफिस में तारीफ़ होगी.
रिश्ते- पिता का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.
सावधानी- ठंडा खाने से बचें.
लकी कलर- हरा
लकी नंबर- 9

मिथुन
फाइनेंस- व्यापार में धन खर्च होगा.
कामकाज- बॉस से मधुर वाणी में बात करें.
रिश्ते- भाई से विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य- मानसिक अशांति रहेगी.
सावधानी- अपनी ज़ुबान पर कंट्रोल करें.
लकी कलर- वाइन
लकी नंबर- 6

कर्क
फाइनेंस- ऑनलाइन काम से लाभ होगा.
कामकाज- नौकरी में तरक़्क़ी का योग है.
रिश्ते- पत्नी को सम्मान दें.
स्वास्थ्य- सेहत में सुधार होगा.
सावधानी- शुगर है तो सावधानी बरतें.
लकी कलर- पीला
लकी नंबर- 5

सिंह
फाइनेंस- पैतृक धन की प्राप्ति हो सकती है.
कामकाज- नौकरी में तरक़्क़ी का योग है.
रिश्ते- बहन से विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारी हो सकती है.
सावधानी- सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें.
लकी कलर- ब्लैक
लकी नंबर- 1

कन्या
फाइनेंस- धन में बढ़ोत्तरी होगी.
कामकाज- बेरोज़गार लोगों को रोज़गार मिलेगा.
रिश्ते- परिवार वालों के साथ समय बितायेंगे.
स्वास्थ्य- पेट का ख्याल रखें.
सावधानी- व्यर्थ के काम में समय बर्बाद ना करें.
लकी कलर- ब्लू
लकी नंबर- 5

तुला
फाइनेंस- प्रॉपर्टी से जुड़े लेनदेन पूरे होंगे.
कामकाज- ऑफिस में दिनभर काम में व्यस्त रहेंगे.
रिश्ते- जीवनसाथी से तनाव हो सकता है.
स्वास्थ्य- तनाव की वजह से सेहत पर असर पड़ेगा.
सावधानी- सेहत के प्रति लापरवाही ना रखें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 2

वृश्चिक
फाइनेंस- शिक्षा में धन खर्च होगा
कामकाज- ऑफिस में पेंडिंग काम पूरा करें.
रिश्ते- बच्चों को समय दें.
स्वास्थ्य- आज सेहत दुरुस्त रहेगी
सावधानी- किसी काम को अधूरा ना छोड़ें.
लकी कलर- येलो
लकी नंबर- 9

धनु
फाइनेंस- आयात निर्यात वालों को शुभ समाचार मिलेगा.
कामकाज- ऑफिस में बहुत काम होगा.
रिश्ते- माता का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- सिरदर्द परेशान करेगा.
सावधानी- सोच समझ कर ना बोलें.
लकी कलर- आसमानी
लकी नंबर- 8

मकर
फाइनेंस- आर्थिक तौर पर मज़बूती आएगी.
कामकाज- कारोबार में फ़ायदा होगा.
रिश्ते- पारिवारिक ज़िम्मेदारी बढ़ेगी.
स्वास्थ्य- थकान रहेगी
सावधानी- बड़ों का सम्मान करें.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर – 4

कुंभ
फाइनेंस- पैसों की हानि होगी.
कामकाज- नौकरी में लापरवाही ना बरतें.
रिश्ते- परिवार से विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव रहेगा.
सावधानी- लापरवाही ना करें.
लकी कलर- ग्रे
लकी नंबर- 7

मीन
फाइनेंस- फ़िज़ूलखर्ची ना करें.
कामकाज- ऑफिस में सबसे बनाकर चलें.
रिश्ते- ससुराल पक्ष से तनाव हो सकता है.
स्वास्थ्य- पेट का ख्याल रखें.
सावधानी- बाहर का ख़ाना खाने से बचें.
लकी कलर- स्किन कलर
लकी नंबर- 6

Exit mobile version