Aaj ka rashifal: आज किस राशि का होगा मंगल, और किसका होगा अमंगल? जानिए अपनी राशि का हाल

Bada Mangal 2023

Image credit:- thevocalnewshindi

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

आज मंगलवार का दिन मुख्य तौर पर हनुमान जी की आराधना का दिन है. आज के दिन ज्योतिष शास्त्र की 12 राशियों का दिन कैसा जाने वाला है, आपको व्यापार और नौकरी में क्या फायदा मिलेगा,आपका परिवारिक जीवन कैसा रहेगा, आपको आज धन का लाभ होगा या हानि, इसके साथ ही आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है, उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे आज का राशिफल

Image credit:- thevocalnewshindi

आज का राशिफल

मेष
फाइनेंस- पैसों की स्थिति सामान्य रहेगी
कामकाज-नौकरीपेशा हैं तो तरक़्क़ी मिल सकती है.
रिश्ते- परिवार में चल रहा विवाद ख़त्म होगा.
स्वास्थ्य- सेहत अच्छी रहेगी.
सावधानी- किसी को क़र्ज़ ना दें.
लकी कलर- महरून
लकी नंबर – 7

वृषभ
फाइनेंस- आर्थिक तंगी से थोड़ी निजात मिलेगी.
कामकाज- ऑफिस में काम का बोझ बढ़ेगा.
रिश्ते- परिवार से मनमुटाव हो सकता है.
स्वास्थ्य- मानसिक अशांति रहेगी.
सावधानी- वाणी पर क़ाबू रखें.
लकी कलर- ब्लैक
लकी नंबर- 8

मिथुन
फाइनेंस- आय में कमी आयेगी.
कामकाज- काम में मन नहीं लगेगा.
रिश्ते- जीवनसाथी से अनबन हो सकती है.
स्वास्थ्य- सर्वाइकल का दर्द परेशान करेगा.
सावधानी- खट्टा ख़ाना ना खायें.
लकी कलर- पर्पल
लकी नंबर-7

कर्क
फाइनेंस- आज धन की बचत नहीं कर पायेंगे.
कामकाज- ऑफिस में काम पर आज ध्यान दे पायेंगे.
रिश्ते- परिवार से शुभ समाचार मिलेगा.
स्वास्थ्य- कंधों में दर्द हो सकता है.
सावधानी- डॉक्टर को दिखाएं. लापरवाही ना बरतें.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर- 2

सिंह
फाइनेंस- धन संबंधी परेशानी कम होंगी.
कामकाज- काम में चल रही रुकावटें ख़त्म होंगी.
रिश्ते- परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनेगा.
स्वास्थ्य- ज़्यादा ना सोचें.
सावधानी- परिवार के प्रति लापरवाही ना बरतें.
लकी कलर- क्रीम
लकी नंबर- 8

Image credit:- thevocalnewshindi

कन्या
फाइनेंस- धन के मामले में दिन मिलाजुला है.
कामकाज- नये कारोबार की शुरुआत हो सकती है.
रिश्ते- परिवार में बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा.
स्वास्थ्य- सेहत अच्छी रहेगी.
सावधानी- सोच समझ कर बोले.
लकी कलर- पैरट ग्रीन
लकी नंबर- 3

तुला
फाइनेंस- दिन शुभ है धनलाभ होगा.
कामकाज- ऑफिस में पूरे अग्रेशन के साथ काम करेंगे.
रिश्ते- परिवार के साथ शॉपिंग पर जाएँगे.
स्वास्थ्य- मानसिक स्थिति मज़बूत होगी.
सावधानी- नेगेटिव लोगों से दूर रहें.
लकी कलर- लाइट ग्रीन
लकी नंबर- 1

वृश्चिक
फाइनेंस- पुरानी योजना में सफलता नहीं मिलेगी.
कामकाज- ऑफिस में हर किसी पर भरोसा ना करें.
रिश्ते- जीवनसाथी को सपोर्ट करें.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
सावधानी- गाड़ी संभल कर चलायें.
लकी कलर- ग्रे
लकी नंबर- 8

धनु
फाइनेंस- धन के लिहाज़ से दिन मिलाजुला रहेगा.
कामकाज- ऑफिस में काम में लापरवाही ना बरतें.
रिश्ते- परिवार में विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य- एसिडिटि की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- हल्का ख़ाना खायें.
लकी कलर- नारंगी
लकी नंबर- 6

मकर फाइनेंस- योजना बना कर निवेश करें.
कामकाज- ऑफिस में कम का बोझ बढ़ेगा.
रिश्ते- संतान पर ध्यान दें.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सावधानी- पैर में चोट लग सकती है. सतर्क रहें.
लकी कलर- आसमानी
लकी नंबर- 8

कुंभ
फाइनेंस- आर्थिक तौर पर परेशान रहेंगे.
कामकाज-ऑफिस में काम का बोझ रहेगा.
रिश्ते-जीवनसाथी से अनबन हो सकती है.
स्वास्थ्य- सेहत का ध्यान रखें.
सावधानी- अधिक मिर्च मसाले वाले खाने से बचें.
लकी कलर- पर्पल
लकी नंबर- 2

मीन
फाइनेंस- धन आगमन का योग है.
कामकाज- नौकरी करते हैं तो ट्रांसफ़र हो सकता है.
रिश्ते- परिवार के साथ समय बितायेंगे.
स्वास्थ्य- थकान रहेगी.
सावधानी- ख़ानपान पर ध्यान देने की ज़रूरत है.
लकी कलर- गोल्डन
लकी नंबर- 3

Exit mobile version