comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलAaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगी भोलेनाथ की कृपा? जानिए अपनी राशि का हाल

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगी भोलेनाथ की कृपा? जानिए अपनी राशि का हाल

Published Date:

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

आज के दिन ज्योतिष शास्त्र की 12 राशियों का दिन कैसा जाने वाला है, आपको व्यापार और नौकरी में क्या फायदा मिलेगा,आपका परिवारिक जीवन कैसा रहेगा, आपको आज धन का लाभ होगा या हानि, इसके साथ ही आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है, उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे आज का राशिफल

आज का राशिफल

मेष

फाइनेंस- आय के लिहाज़ से दिन सामान्य है.
कामकाज- अपना काम किसी पर ना टालें.
रिश्ते- पिता का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मन शांत रहेगा.
सावधानी- ओवरथिंकिंग से बचें.
लकी कलर- सफ़ेद
लकी नंबर – 7

वृषभ

फाइनेंस- आय में बढ़ोतरी होगी.
कामकाज- ऑफिस में आपके काम की तारीफ़ होगी.
रिश्ते- जीजाजी से अनबन हो सकती है.
स्वास्थ्य- मानसिक शांति नहीं रहेगी
सावधानी- थोड़ा डिप्लोमेट होकर चलें.
लकी कलर- बैंगनी
लकी नंबर- 8

मिथुन

फाइनेंस- आज आप निवेश कर सकते हैं.
कामकाज- व्यापार में बढ़ोतरी होगी.
रिश्ते- माँ का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- आज संभल कर रहें, चोट लगने की संभावना है.
सावधानी- स्वास्थ्य को अनदेखा ना करें.
लकी कलर- पीला
लकी नंबर- 6

कर्क

फाइनेंस- आज आर्थिक तौर पर थोड़ा सुधार होगा.
कामकाज- ऑफिस मैं ख़ुशनुमा माहौल रहेगा.
रिश्ते- परिवार में सबका साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- तबियत अच्छी रहेगी.
सावधानी- ओवरईटिंग से बचें.
लकी कलर- डार्क पिंक
लकी नंबर- 8

सिंह

फाइनेंस- लंबे समय से चल रही योजना सफल होगी.
कामकाज- आज आपके काम की तरफ़ होगी.
रिश्ते- रिश्तों में चल रही परेशानी कम होगी.
स्वास्थ्य- गैस की समस्या हो सकती है.
सावधानी- भावनाओं में ना बहें.
लकी कलर- ग्रे
लकी नंबर- 2

कन्या

फाइनेंस- धन संबंधी परेशानी होगी.
कामकाज- ऑफिस में माहौल आपके अनुकूल रहेगा.
रिश्ते- परिवार का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- पेट का ख्याल रखें.
सावधानी- हल्का ख़ाना खायें.
लकी कलर- लाल
लकी नंबर- 9

तुला

फाइनेंस- कारोबार में की गई मेहनत रंग लाएगी.
कामकाज- कार्यक्षेत्र में सूझबूझ के साथ काम करेंगे.
रिश्ते- परिवार को समय दें.
स्वास्थ्य- ओवरथिंकिंग से बचें.
सावधानी- बिज़नेस करते हैं तो हर किसी पर भरोसा ना करें
लकी कलर- नारंगी
लकी नंबर- 5

वृश्चिक

फाइनेंस- आज फ़िज़ूलख़र्च होगा.
कामकाज- ऑफिस में काम का बोझ रहेगा.
रिश्ते- परिवार में किसी बात पर अनबन होगी.
स्वास्थ्य- हाथ में चोट लग सकती है.
सावधानी- वाहन संभल कर चलायें.
लकी कलर- भूरा
लकी नंबर- 1

धनु

फाइनेंस- आज आय के लिहाज़ से दिन कमज़ोर है.
कामकाज- काम का बोझ बढ़ेगा.
रिश्ते- भाई से विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
सावधानी- वाणी पर कंट्रोल करें.
लकी कलर- वाइट
लकी नंबर- 9

मकर

फाइनेंस-आज पैसा बीमारी में खर्च हो सकता है.
कामकाज- ऑफिस में राजनीति का शिकार हो सकते हैं. अलर्ट रहें.
रिश्ते- आज किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे.
स्वास्थ्य- मन अशांत रहेगा.
सावधानी- हर किसी से अपनी बात शेयर ना करें.
लकी कलर- पीला
लकी नंबर- 9

कुंभ

फाइनेंस- आर्थिक तौर पर मज़बूती मिलेगी.
कामकाज- ऑफिस में आपके ख़िलाफ़ चल रहा माहौल शांत होगा.
रिश्ते- परिवार का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.
सावधानी- बाहर का ख़ाना ना खायें.
लकी कलर- नीला
लकी नंबर- 4

मीन

फाइनेंस- बिज़नेस में नुक़सान हो सकता है.
कामकाज- ऑफिस में आज विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं.
रिश्ते- रिश्तों को बचाने की कोशिश करें.
स्वास्थ्य- एंजाइटी से बचें.
सावधानी- अपने अहंकार को त्यागें.
लकी कलर- ग्रे
लकी नंबर- 6

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के...

Haryanvi Dancer: सपना का डांस भूल Gori Nagori के हो जाएंगे फैन, स्टेज पर मटकाई मक्खन सी कमर

Haryanvi Dancer: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)...

CRPF Recruitment 2023 के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय...